Unsafe School Vehicles in Madavara Lack of Fitness and Permits Endangers Children बिना परमिट और फिटनेस के दौड़ रहे वाहन, Lalitpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsUnsafe School Vehicles in Madavara Lack of Fitness and Permits Endangers Children

बिना परमिट और फिटनेस के दौड़ रहे वाहन

Lalitpur News - बिना परमिट और फिटनेस के दौड़ रहे वाहनकबाड़ हो चुके वाहनों से ढोए जा रहे स्कूलों के बच्चे अभिभावक नहीं देते कोई ध्यान, जिम्मेदार भी बेखबरमड़ावरा। तहसील क्

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरMon, 30 Dec 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on
बिना परमिट और फिटनेस के दौड़ रहे वाहन

मड़ावरा। तहसील क्षेत्र अन्तर्गत स्कूलों में बच्चों को लाने और ले जाने के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से लगाए गए अधिकांश वाहनों की फिटनेस और परमिट नहीं है। फिर भी उनको सड़क पर बेधड़क होकर दौड़ाया जा रहा है। इनको चलाने वाले तमाम ड्राइवरों के पास लाइसेंस भी नहीं रहता। किसी हादसे से बात ही जिम्मेदारों को इन नियमों का ख्याल आता है। मड़ावरा क्षेत्र में बिना फिटनेस व परमिट के स्कूली वाहन बच्चों की जान जोखिम में डालकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं, लेकिन कार्रवाई तो दूर अब तक इन पर लगाम कसने के लिए विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। परिवहन विभाग सिर्फ वाहन संचालकों व प्रबंधकों को नोटिस भेजकर कार्रवाई का कोरम पूरा कर लेता है। क्षेत्र के अनेकों स्कूली वाहन बच्चों को घर से स्कूल लाने और वापस पहुंचाने के कार्य में लगे हैं। स्कूल के अधीन चलने वाले वाहनों के एवज में स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल करते हैं, लेकिन वाहन फिट है या नहीं, वाहन के अंदर अग्निशमन यंत्र व फर्स्ट एड बाक्स है या नहीं, इसे देखने की जहमत कोई नहीं करता। इनकी जांच के लिए विभाग तो है, लेकिन उनकी जांच पड़ताल सिर्फ अभियान के दिनों में होती है। वाहन ही फिट नहीं तो इसमें बैठने वाले बच्चे कितने सुरक्षित होंगे, इसे आसानी से समझा जा सकता है। यही नहीं चलन से बाहर होते जा रहे वाहनों को भी सवारियां ढोने के काम में लगाया गया है। ऐसे तमाम वाहनों से स्कूली बच्चों को घर से विद्यालय और विद्यालयों से घर भेजा जा रहा है। कुछ तो ऐसे वाहन संचालित हो रहे हैं, जिन पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी होती है। दुर्घटना को अंजाम देकर यदि ऐसा वाहन फरार हो जाएं तो इनको पकड़ना और शिकायत करना बेहद कठिन कार्य है। जानकारों के मुताबिक जिम्मेदारों को इसकी पूरी जानकारी है लेकिन उनको किसी दुर्घटना का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।