Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ललितपुरThree arrested along with mastermind in black marketing of government rice

सरकारी चावल की कालाबाजारी में मास्टरमाइंड संग तीन गिरफ्तार

ललितपुर। फर्जी बिल बाउचर आदि प्रपत्र बना गरीबों और नौनिहालों की थाली के हिस्से का चावल विभिन्न प्रांतों में बेचने वाले मास्टरमाइंड संग तीन आरोपितों...

सरकारी चावल की कालाबाजारी
में मास्टरमाइंड संग तीन गिरफ्तार
Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरFri, 2 Aug 2024 05:40 PM
हमें फॉलो करें

ललितपुर। फर्जी बिल बाउचर आदि प्रपत्र बना गरीबों और नौनिहालों की थाली के हिस्से का चावल विभिन्न प्रांतों में बेचने वाले मास्टरमाइंड संग तीन आरोपितों को कोतवाली सदर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से दबोच लिया। उनके पास से मोबाइल फोन, एक लाख रुपये से अधिक नकदी, पर्स में एटीएम, डेबिट कार्ड, एक डीएल, पेन कार्ड और चार पहिया वाहन बरामद हुआ।

सरकारी कोटे की दुकानों पर गरीबों, परिषदीय स्कूलों के नौनिहालों के लिए आने वाले चावल की कालाबाजारी पिछले कई वर्षों से लगातार चली आ रही है। सामाजिक कार्यक्रमों और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाला मास्टरमाइंड जनपद के कई अधिकारियों के बेहद करीब रहा। इसी कारण उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। बीते दिनों जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सटीक सूचना पर रोड़ा ग्राम के पास एक ट्रक रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें सरकारी चावल रखा मिला। इसके बाद जिलाधिकारी ने आपूर्ति, राजस्व, पुलिस और वाणिज्यकर अधिकारियों को बुलाकर मामले की जांच के निर्देश दिए। पड़ताल के दौरान अफसरों को ट्रक में 590 बोरियो के भीतर 357.60 कुंतल फोर्टीफाइड राइस मिला, जो परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम पीडीएस, आईसीडीएस के लिए आया था। इसके बाद पूर्ति निरीक्षक आगरा घी मंडी निवासी दीपक जैन पुत्र वीसी जैन ने फर्जी बिल बाउचर के आधार पर फोर्टीफाइड राइस की बोरियां ट्रक पर लादकर कालाबाजारी करने के संबंध में आरोपितों के खिलाफ कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसके आधार पर कोतवाली सदर पुलिस ने आरोपितों पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दो अभियुक्तों रामकिशोर व नितेश कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। अन्य की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने कालाबाजारी के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपित अनिल जैन उर्फ अंचल पुत्र स्वर्गीय रतनचन्द्र जैन निवासी सिविल लाइन को मसौरा बैरियर से महरौनी जाने वाली सड़क पर पुल के नीचे दबोच लिया। वहीं अन्य दो आरोपितों सार्थक जैन पुत्र विनोद कुमार जैन व जितेन्द्र जैन उर्फ बल्लू जैन पुत्र शीलचन्द्र जैन निवासीगण मुहल्ला सुभाषपुरा को तुवन चौराहा से कुछ दूर स्थित अवन्तीबाई प्रतिमा के पास से गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

बाक्स

हर महीने तीन से चार हजार कुंतल चावल की सेंधमारी

ललितपुर। बकौल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक आरोपित अनिल जैन उर्फ अंचल, सार्थक जैन, जितेन्द्र जैन ने पूछताछ में बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। जिसमें कई लोग शामिल हैं। गरोह के सदस्य मिलकर जनपद व आस पास मध्य प्रदेश के हिस्सों से सरकारी योजनाओं एमडीएम पीडीएस, आईसीडीएस का फोर्टीफाइड चावल कोटेदारों, लाभार्थियों व अन्य व्यक्तियों से सस्ते दामों में खरीद लेते थे। इसके बाद फर्जी बिल, बाउचरों आदि प्रपत्रों के आधार पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों में महंगे दामों पर बेचते थे। हर महीने 10 से 15 ट्रकों में 3,000 से 4,000 कुंतल चावल की कालाबाजारी की जा रही थी। इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए उन लोगों ने मप्र में कई शेड बना रखे थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें