ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश ललितपुरदर्जनों गांवों को जाने वाला रास्ता बहा

दर्जनों गांवों को जाने वाला रास्ता बहा

फोटो-1कैप्सन- एडीओ पंचायत को ज्ञापन देते समस्या से जूझ रहे ग्रामीण।दर्जनों गांवों को जाने वाला रास्ता बहा ग्रामीणों को आवागमन में हो रही समस्या,...

दर्जनों गांवों को जाने वाला रास्ता बहा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,ललितपुरFri, 17 Sep 2021 05:31 AM
ऐप पर पढ़ें

ललितपुर। संवाददाता

पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जिले के जनजीवन प्रभावित कर दिया है। ग्राम गेंदौरा से धनगौल जाने वाला मार्ग कई जगह से गायब हो गया। बारिश का पानी उसको बहा ले गया। जगह-जगह जबरदस्त दलदल की वजह से दो कदम चलना दूभर है। ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत को ज्ञापन सौंपा।

विकास खण्ड बार अंतर्गत ग्राम पंचायत गेंदोरा से धनगौल जाने वाले पहुंच मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में वाहन व राहगीर आवागमन करते हैं। आधा दर्जन से अधिक गांव इससे जुड़े हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण यह मार्ग पहले तो जगह-जगह बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर दलदल में तब्दील हुआ फिर कई स्थानों पर मार्ग का नामोनिशान मिट गया। इससे सैकड़ों ग्रामीणों को रोजाना जलभराव व कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव के कारण कीचड़ होने से फिसलन बढ़ गई है, जिससे न केवल पैदल निकलने में दिक्कत होती है, बल्कि दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। फिसलन होने से वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

वर्तमान में ग्राम गेंदौरा से धनगौल के बीच बारिश के कारण मार्ग कई जगह से बह गया है। तो कई जगह घुटनों तक जलभराव है। इस कारण बच्चे पूर्व माध्यमिक विद्यालय नहीं जा पा रहे। कुछ बच्चे जलभराव से होकर स्कूल जाने का जोखिम उठा रहे हैं। ग्राम गेंदोरा, धनगौल, वमनगुवां, भुजऊपुरा, चुनगी, मावलेन, लड़वारी, नीमखेड़ा, खैरा, भावनी आदि गांव के लोगों को नारकीय स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मार्ग दुरुस्त कराने के लिए एडीओ पंचायत को एक पत्र सौंपा। इस दौरान राजा बाबू बुन्देला, रघुवीर लोधी, दीपेंद्र बुन्देला, जयहिंद परमार, यशपाल सिंह बुन्देला, कृष्णपाल लोधी अरविंद सिंह बुन्देला आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें