ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश ललितपुरजिले में स्वच्छ भारत मिशन योजना का हाल बेहाल

जिले में स्वच्छ भारत मिशन योजना का हाल बेहाल

रजवारा। जिले को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए संचालित स्वच्छ भारत मिशन योजना ग्रामीण जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों के लिए काली कमाई का प्रमुख जरिया बनी हुई है। यह काकस ग्रामीणों से धनराशि...

जिले में स्वच्छ भारत मिशन योजना का हाल बेहाल
हिन्दुस्तान टीम,ललितपुरSun, 14 Jun 2020 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

रजवारा। जिले को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए संचालित स्वच्छ भारत मिशन योजना ग्रामीण जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों के लिए काली कमाई का प्रमुख जरिया बनी हुई है। यह काकस ग्रामीणों से धनराशि वसूलता है। जिस कारण शौचालय अधूरे रह जाते हैं और लाभार्थी इनमें कंडे आदि रख लेते हैं। ग्राम पंचायत खड़ोबरा में शौचालयों के भीतर कंडे देखे जा सकते हैं।खुले में शौच के कारण गंभीर बीमारियां होती हैं। इसके साथ ही गांव में भीषण गंदगी भी रहती है। इसको दूर करने और गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना संचालित की। चिह्नित ग्रामीणों को शौचालय बनाने के लिए 12,000 रुपये की दर से 1,14,432 ग्रामीणों के लिए धनराशि जारी की। अधिकतर स्थानों पर ग्राम पंचायतों को यह धन दिया गया। जिसके बाद ग्राम प्रधानों व सचिवों ने लाभार्थियों के बताए स्थान पर अनुपयोगी गुणवत्ताविहीन शौचालय बनवाये और करोड़ों रुपये हजम कर गए। तमाम शौचालय का निर्माण कराया ही नहीं और कागजों में पूरा दिखा दिया। दो के बजाए एक टैंक के ही शौचालय बनाए, तमाम जगह टैंक ही नहीं बनाए। हजारों शौचालयों पर छत नहीं डाली गई। इस तरह बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ। इसके बाद एक और सर्वे के अंतर्गत सूचीबद्ध 54,279 और अब 28,450 शौचालय और बनाए जा रहे हैं। इन शौचालयों का उपयोग व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। दरअसल, गुणवत्ताविहीन और आधे अधूरे शौचालयों का इस्तेमाल ग्रामीण शौच के लिए नहीं कर रहे हैं। किसी ने इनमें गोबर के कंडे रख दिए तो किसी ने घर का अन्य सामन रखा है। सही मायने में यह शौचालय स्टोर रूम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। विकास खंड जखौरा स्थित ग्राम पंचायत खड़ोबरा में ग्रामीणों ने इस तरह के शौचालयों में गोबर के कंडे रख दिए हैं। यहां ऐसे लोगों के नाम पर फर्जी ढंग से शौचालय बनाए गए जो गांव में निवास ही नहीं करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें