महापुरुषों के योगदान को ऋणी रहेगा देश
Lalitpur News - स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज नाराहट में भारत रत्न महामना मदनमोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मोत्सव सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर लगभग 400 छात्रों ने सामान्य...
ललितपुर। स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज नाराहट में भारत रत्न महामना मदनमोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मोत्सव सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक उमाकांत मिश्रा ने कहा कि देश में पत्रकारिता और शिक्षा क्षेत्र में मालवीय जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जिसके लिए यह देश उनका सदैव उनका ऋणी रहेगा। पंडित मदनमोहन मालवीय के प्रयासोंे से स्थापित हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी देश के विकास में मील का पत्थर साबित हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई के कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि स्वर्णिम चतुर्भुज फोरलेन सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पोखरण परमाणु विस्फोट परीक्षण आदि महत्वपूर्ण कार्यों के लिए अटल जी को सदैव याद किया जाएगा। वह एक राजनेता होने के साथ-साथ बहुत अच्छे कवि भी थे। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त क्रमश: ईशवी बुंदेला, पूर्वी बुंदेला व जिया चौहान को प्रमाण पत्र शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।