तीन चोरों के पास चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद
फोटो- 2कैप्सन- कोतवाली सदर परिसर में वाहनों के साथ चोरतीन चोरों के पास चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामदमुखबिर की सूचना पर आईटीआई के पास से पुलिस ने...
ललितपुर। वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम करने वाले वाहन चोरों को कोतवाली सदर पुलिस ने आखिरकार दबोच ही लिया। पकड़े गए तीन चोरों के पास से पुलिस को छह मोटरसाइकिलें मिलीं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सुसंगत कर दी।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक अहमद और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के नेतृत्व में घटनाओं के सफल अनावरण तथा वांछितों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान चल रहा है।
इस क्रम में थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईटीआई के पास से गब्बर सिंह पुत्र छम्मे अहिरवार निवासी ग्राम सैदपुर, प्रमोद पुत्र बचुवा अहिरवार निवासी कस्बा बार, सीताराम अहिरवार पुत्र प्रीतम निवासी मजरा गीदवर्ग पूराविरधा को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपितों के कब्जे से एन्ड्रायड मोबाइल फोन और छह मोटरसाइकिले बरामद की गयीं। पूछताछ के दौरान अभियुक्त गब्बर ने बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है। जिसका वह मुख्य सदस्य है। वह लोग आस पास के राज्यों के भीड़भाड़ वाले इलाको में रैकी करते रहते हैं और मौका पाकर मोटरसाइकिले चुरा लेते हैं। फिर चोरी की मोटरसाइकिलों को कुछ दिनों तक छिपाकर रखते हैं और बाद में मौका पाकर मप्र में बेंच देते हैं। इससे होने वाले मुनाफे को वह आपस में बांट लेते हैं। कार्रवाई के दौरान कोतवाली सदर प्रभारी रमेश चन्द्र मिश्रा, निरीक्षक बलराम शर्मा, उनि मानवेन्द्र सिंह परमार, उनि विश्वदीप सिंह, हेड कांस्टेबल हसन मेहदी रिजवी, बृज बिहारी सेंगर, देवेश कुमार व कांस्टेबल
विक्रम सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।