Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ललितपुरSIT formed to arrest the scoundrels who fled with crores

करोड़ों लेकर भागे शातिरों की गिरफ्तारी को एसआईटी गठित

करोड़ों लेकर भागे शातिरों की गिरफ्तारी को एसआईटी गठितचिटफंड कंपनी के दो आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम हुआ घोषितवांछितों की सटीक सूचना देने वालों को...

करोड़ों लेकर भागे शातिरों की गिरफ्तारी को एसआईटी गठित
Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरThu, 1 Aug 2024 07:00 PM
हमें फॉलो करें

ललितपुर। कम समय में रकम दुगनी करने का लालच देकर गरीबों और किसानों की गाढ़ी कमाई ले भागे चिटफंड कंपनी के शातिर खिलाड़ियों पर जनपद पुलिस ने अपना शिकंजा कस दिया है। एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने दो मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित कर दी और उन पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर दिया।

ललितपुर जनपद में भोलेभाले गरीब किसानों को कई बांध, सड़क और उद्योग स्थापना के दौरान जमीन अधिग्रहण के एवज में लाखों रुपये मुआवजा मिला। चिटफंड कंपनी के शातिर खिलाड़ियों ने बहुत कम समय में रकम दुगनी होने का झांसा देकर हजारों ग्रामीणों के करोड़ों रुपये एफडी, आरडी, एमआईएस के रूप में निवेश करवाए। बाद में समयावधि पूर्ण होने पर वह नदारत हो गए। अब निवेशक गांव के एजेंटों से अपना रुपया मांग रहे हैं। इन हालातों में एजेंट खुद को फंसा महसूस कर रहे हैं। बीते जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में थाना पाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम एरावनी के मूल निवासी व हाल निवासी सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत टीचर्स कॉलोनी धनीराम अहिरवार पुत्र मर्दन ने एसपी को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि स्वामी विवेकानंद मल्टीस्टेट कोआपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड में मानसिंह पुत्र गोपाल अहिरवार निवासी सिमरधा, अशोक कुमार अहिरवार पुत्र कनोजी लाल निवासी घुसयाना मोती मंदिर के पास, रवि तिवारी पुत्र तिलकराम निवासी लेखपाल कालोनी रामनगर, आलोक जैन निवासी राजपूत कालोनी डैम रोड, हरदेव पटेल निवासी ग्राम धवा व हाल निवासी पटेल नगर नेहरू महाविद्यालय के सामने ने उनसे दो लाख रुपये निवेश कराए। परिपक्वता तिथि पर उनको दुगनी रकम नहीं लौटाई गयी। बार-बार रुपये मांगने पर इनमें से कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता की और धमकी भी दी। कोतवाली सदर पुलिस ने सभी आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इससे पूर्व महरौनी कोतवाली पुलिस ने सतलींगा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की तहरीर पर एलयूसीसी कंपनी के एजेंट जगत सिंह उर्फ तिंसू निवासी छिल्ला, मड़ावरा निवासी मुकेश कुमार, सैदपुर निवासी नीरज उर्फ बंटी पर भौरट बांध में मिले मुआवजा की रकम लगवाने और परिपक्वता के बावजूद वापस नहीं लौटाने का आरोप लगाया था। इस मामले में भी महरौनी कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की थी। लेकिन, कोतवाली सदर पुलिस की पकड़ से वांछित बाहर है। पुलिस अधीक्षक ने मास्टरमाइंड आलोक जैन पुत्र कैलाश चन्द्र जैन निवासी कैलाश होटल के पीछे ललितपुर व हाल पता करौदा चौराहे के पास भोपाल मप्र और रविशंकर तिवारी पुत्र तिलकराम तिवारी निवासी रामनगर ललितपुर व हाल पता तिलकराम स्वीट्स करौदा चौराहे के पास भोपाल मप्र को दबोचने के लिए एसआईटी गठित कर दी। साथ ही दोनों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर दिया। इनकी सटीक सूचना देने वालों को ईनाम की राशि दी जाएगी।

बाक्स

एसआईटी में यह पुलिस कर्मी शामिल

ललितपुर। पुलिस ने चिटफंड कंपनी के माध्यम से ठगी करने वालों को दबोचने के लिए गठित एसआईटी में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली रमेश चन्द्र, अतिरिक्त निरीक्षक जनार्दन यादव, निरीक्षक शावेज खान, साइबर क्राइम थाना उनि गौतम पुनिया, आरक्षी पवन कुमार यादव को शामिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें