Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsSeven Children Rescued by Police After Going Missing for 12 Hours in Lalitpur

परिजनों को बिना बताए सात बच्चे जा रहे थे उज्जैन, पुलिस ने पकड़ा

Lalitpur News - फोटो 7कैप्सन बच्चों के साथ महरौनी कोतवाली में मौजूद उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंहपरिजनों को बिना बताए सात बच्चे जा रहे थे उज्जैन, पुलिस ने पकड़ाजानकारी प

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSat, 28 Dec 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on

ललितपुर। परिजनों को बताए बिना उज्जैन के लिए घर से निकले ग्राम पंचायत सिंदवाहा के 07 बच्चों को महरौनी कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ललितपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। जिसके बाद इन बच्चों के अभिभावकों के चेहरों पर खुशी लौट आई। कोतवाली महरौनी अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिंदवाहा निवासी सात बच्चों ने गांव में खेलते खेलते उज्जैन जाकर महाकाल के दर्शन का प्लान बना लिया। इस कार्यक्रम की जानकारी परिजनों को दिए बगैर सातों जिला मुख्यालय के लिए निकल पड़े। उधर, देर शाम तक जब बच्चे अपने घर नहीं लौटे तो उनके परिजन चिंतित हो उठे। सभी ने एक दूसरे से सम्पर्क किया और आस पास गांवों में खोजबीन करते रहे। सफलता नहीं मिलने पर शुक्रवार देर रात्रि 10 बजे कोतवाली महरौनी पुलिस को इसकी जानकारी दी। एक साथ सात बच्चों की गुमशुदगी ने पुलिस को चौंकन्ना कर दिया। उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को बच्चों की खोजबीन का जिम्मा सौंपा गया। इसके अलावा पुलिस की कई और टीमें लगाई गईं। थाना महरौनी पुलिस के साथ सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरों और धरातलीय सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली कि सभी सातों बच्चे रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं। आनन फानन में महरौनी कोतवाली पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंची और गुमशुदा सभी सातों बच्चों 12 वर्षीय प्रताप अहिरवार पुत्र देशराज, 14 वर्षीय संजय पुत्र दशरथ अहिरवार, 12 वर्षीय तिलक पुत्र रामचरन, 12 वर्षीय अभिषेक उर्फ प्रेमनारायण पुत्र प्रभुदयाल, 13 वर्षीय विक्की उर्फ विशाल पुत्र कमलेश कुमार, 12 वर्षीय अर्जुन पुत्र गजराज बुनकर, 15 वर्षीय राघवेन्द्र पुत्र जयराम निवासीगण ग्राम सिंदवाहा को शनिवार सुबह 8.10 बजे बरामद किया। बाद में सभी बच्चों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चों को सुरक्षित पाकर अभिभावक खुशी से रो पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें