School Manager Assaulted Over Extortion Demand of 10 000 in Lalitpur विद्यालय प्रबंधक से 10 हजार प्रतिमाह मांगी रंगदारी, Lalitpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsSchool Manager Assaulted Over Extortion Demand of 10 000 in Lalitpur

विद्यालय प्रबंधक से 10 हजार प्रतिमाह मांगी रंगदारी

Lalitpur News - विद्यालय प्रबंधक से 10 हजार प्रतिमाह मांगी रंगदारी विरोध पर विद्यालय में घुसकर दस्तावेज फाड़े, मारपीट के बाद दी धमकी पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरFri, 27 Dec 2024 09:45 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय प्रबंधक से 10 हजार प्रतिमाह मांगी रंगदारी

ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सतरवांस में दस हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी के विरोध पर दबंग ने विद्यालय प्रबंधक के साथ मारपीट की और उनको जान से मारने की धमकी देते हुए विद्यालय में रखे दस्तावेज फाड़ दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। ग्राम सतरवास निवासी सत्येंद्र कुमार पुत्र शिव शंकर तिवारी ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि बीती 25 दिसंबर को सुबह करीब नौ बजे वह अपने विद्यालय में बच्चों के साथ क्रिसमस डे का कार्यक्रम कर रहा था, तभी गांव में ही रहने वाले दबंग प्रवृत्ति के विपक्षी हल्के राजा उर्फ़ बजरंगी पुत्र बाबू सिंह स्कूल के अंदर आ धमका और उसके साथ बच्चों के सामने ही सरेआम गाली गलौज करने लगा। दबंग विपक्षी की इस हरकत क विरोध पर उसने लात घुसों से मारपीट की तथा स्कूल आफिस के अंदर घुसकर महत्वपूर्ण दस्तावेज फाड़ दिए। इतना ही नहीं, दबंग ने स्कूल चलाने के एवज में हर महीने 10,000 रुपये रंगदारी मांगी। सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।