ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश ललितपुरललितपुर में सदर विधायक ने दिए 25 लाख

ललितपुर में सदर विधायक ने दिए 25 लाख

ललितपुर। संवाददाता कोरोना वायरस के सक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने के...

ललितपुर में सदर विधायक ने दिए 25 लाख
हिन्दुस्तान टीम,ललितपुरTue, 06 Jul 2021 04:31 AM
ऐप पर पढ़ें

ललितपुर। संवाददाता

कोरोना वायरस के सक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला चिकत्सालय को दुरुस्त किया जा रहा है। आक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य प्रारंभ होन के साथ ही सदर विधायक की निधि के 25 लाख रुपये से हाल व टीन शेड बनाने का काम प्रारंभ हो चुका है।

कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जिला चिकित्सालय में कोरोना सेंटर बनाया गया था। जिसकी वजह से जनपद व नगरवासियों को बहुत सुविधा रही। हालांकि इस सेंटर के कारण अस्पताल की अन्य सेवाएं प्रभावित हुईं। जरूरत के लिहाज से स्थान कम पड़ने लगा था। इन स्थितियों को गंभीरता से लेते हुए सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने एक बड़ा हाल, टीनशेड निर्माण के लिए अपनी निधि से 25 लाख रुपये जारी किए थे। समस्त औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद जिला चिकित्सालय में निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने विधिविधान के साथ पूजन अर्चन किया। जिसके बाद ईंट रखी गयी। इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि जनपदवासियों का उपचार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष हरिओम निरंजन, कोपरेटिव बैंक उपसभापति श्रीकांत कुशवाहा, सीएमओ डा. गर्ग, सीएमएस डा. हरेंद्र चौहान, सीएमएस डा. राजेन्द्र प्रसाद, जेई आरपी सोनी, कन्हैया कुशवाहा, राघवेन्द्र दुबे, रामबाबू पटेल पिपरिया व अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें