महायोजना 2031 तैयार, अध्ययन करें और खामियां दिखें तो तत्काल दर्ज कराएं आपत्ति
ललितपुर। शहरी क्षेत्र के सुनियोजित विकास की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। विशेषज्ञों ने...

ललितपुर। शहरी क्षेत्र के सुनियोजित विकास की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। विशेषज्ञों ने जरूरतों और शहरी विस्तार को ध्यान में रखकर महायोजना 2031 का एक खाका तैयार कर लिया है। जिसको जनता के बीच रखकर आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं। प्लानिंग को समझने के बाद लोग आगामी 19 जुलाई तक लिखित रूप से अपनी बात रख सकते हैं।
ललितपुर शहर अपना दायरा बढ़ाता जा रहा है। हजारों भवन बन चुके हैं। बड़ी संख्या में भवनों का निर्माण कार्य जारी है। इस विकास को सुनियोजित रूप देने के लिए शासन ने विनियमित क्षेत्र प्राधिकरण को जिम्मेदारी सौंप रखी है। विभागीय अधिकारी बाकायदा महायोजना तैयार करवाकर उसके लिहाज से ही शहर के विकास को गति देते हैं। इस महायोजना के तहत शहर में आवासीय, व्यवसायिक, उद्योग, पार्क, हरित पट्टी, स्कूल, कालेज आदि शैक्षणिक संस्थाएं, अस्पताल, बस टैंड, रिंग रोड आदि के लिए स्थान निर्धारित किए जाते हैं। इसी लिहजा से शहर की सूरत तय करनी होती है। महायोजना के विपरीत होने वाले कार्यों को रोकने और उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए आवश्यक कदम उठाने की जिम्मेदारी प्राधिकरण अधिकारियों की है। इसी महायोजना के भू-उपयोग को ध्यान में रखकर ही विभाग के अफसर मानचित्र स्वीकृत करते हैं। जनपद में यह विभाग एसडीएम व डीएम के नियंत्रण में कार्य करता है। फिलहाल पुरानी महायोजना के आधार पर शहर में विकास कार्य किए जा रहे हैं। आगामी महायोजना 2031 के लिए नगर व आस पास के क्षेत्र का सेटेलाइट सर्वेक्षण पूर्ण हो चुका है। जमीनीस्तर पर भी काम निपट गया है। महायोजना 2031 को तैयार से पहले कार्यदायी संस्था कन्सलटेंट आईएसपीईआर ने शहरवासियों की जरूरतों को समझने के लिए उनके साथ बैठक की। फिर अपेक्षाओं का नियमों से तालमेल बिठाते हुए शहरी विकास की योजना को तैयार किया गया। आगामी 19 तारीख तक आपत्तियां मांगी गयी हैं।
