मेले की तैयारियां दुरुस्त रखें, श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी
Lalitpur News - फोटो 4कैप्सन कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान दिशा निर्देश देते अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तवमेले की तैयारियां दुरुस्त रखें, श्रद्धालुओ

फोटो 4 कैप्सन कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान दिशा निर्देश देते अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव
मेले की तैयारियां दुरुस्त रखें, श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी
अस्थायी चौकी, फायरबिग्रेड और गोताखोरों की टीम 24 घंटे रहेगी तैनात
मेले से पूर्व भ्रमण कर कमिंया दूर करने हेतु अधिकारियों को सख्त निर्देश
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने समितिपदाधिकारियों के साथ बैठक
ललितपुर। ग्राम धौजरी में प्रस्तावित श्री श्री 1008 रणछोर धाम मेला के आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं और तैयारियों की समीक्षा के लिए डीएम के निर्देश पर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने मेले से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मेले में काफी संख्या में श्रद्धालू आते हैं, इसलिए किसी भी व्यवस्था में चूक नहीं होनी चाहिए। पूर्व से ही स्थितियों का जायजा लें। इसके लिए आगामी दिनों में सभी संबंधित अधिकारी मौके पर निरीक्षण को जायें और कमियों को दूर कराएं। अधिकारी मेले की भव्यता को ध्यान में रखते हुए पूरी गंभीरता से अपने दायित्वों की पूर्ति करें। मेले में साफ सफाई के लिए डीपीआरओ व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चिकित्सकों की टीम व एम्बुलेंस 24 घण्टे तैनात रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला अवधि में अस्थायी पुलिस चौकी बनेगी। फायर ब्रिगेड यूनिट, तैराकी जवान व गोताखोरों सहित नावे चौबीस घंटे तैनात रहेंगी। जल संस्थान पेयजल के लिए टैंकर उपलब्ध कराए। वन विभाग मेला स्थल पर अलाव तथा कच्चे रास्ते पर मुरम डलवाए। निर्बाध विद्युत आपूर्ति को विद्युत विभाग, अस्थायी शौचालयों के लिए ईओ, वाटरपू्रफ टेण्ट के लिए तहसीलदार, वाहन व्यवस्था के ळिए एआरटीओ को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।