केबल बाक्स फुंका, दो घंटे ठप रही आधे शहर की विद्युत आपूर्ति
Lalitpur News - केबल बाक्स फुंका, दो घंटे ठप रही आधे शहर की विद्युत आपूर्तिगल्ला मण्डी बिजली घर पर दोपहर के समय हुआ जोरदार धमाका, मची रही अफरा तफरी बिजली न आने से परे

ललितपुर। गल्ला मण्डी बिजली घर पर शुक्रवार दोपहर तेज धमाके के साथ केबल बाक्स अचानक फट गया। जिसके चलते बिजली घर से जुड़े आधे शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी। दो घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद केबल बाक्स सुधारा जा सका। इस दरम्यान उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर में कभी मरम्मत तो कभी मेंटीनेन्स के नाम पर बिजली गुल हो रही है। पिछले कुछ दिनों से फाल्टों की संख्या बढ़ गयी है। थोड़ी थोड़ी देर में बिजली आने और जाने का सिलसिला बना हुआ है। कई बार तो दो से तीन घंटे तक के लिए लाइट नहीं आती है। यह क्रम शुक्रवार सुबह से जारी रहा। दोपहर में गल्ला मण्डी बिजलीघर पर केबल बाक्स में अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया और वह फुंक गया। केबल बाक्स के विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गयी। एसएसओ की सूचना पर अवर अभियन्ता धीरज कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बिजली कर्मियों की मदद से सुधार कार्य शुरू कराया गया। दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के साथ काम चलता रहा तब जाकर केबल बॉक्स को भरा जा सका। इसके बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो गयी। केबल बाक्स फुंकने से गल्ला मण्डी बिजलीघर से संचालित फीडर 1, 3, पिसनारी, गोविन्द नगर समेत औद्योगिक फीडर चन्देरा की विद्युतापूर्ति बाधित रही। ऐसे में शहर की लाखों आबादी को बिजली के बगैर परेशान होना पड़ा। हालांकि सर्दी होने के चलते उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं झेलना पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।