ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश ललितपुरलोगों को मिली बड़ी राहत निपटे वाद

लोगों को मिली बड़ी राहत निपटे वाद

जनपद न्यायालय परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई। इसमें विभिन्न प्रकार के 5,656 वादों का निस्तारण हुआ और 4,83,25,957 रुपये समझौता धनराशि का...

लोगों को मिली बड़ी राहत निपटे वाद
हिन्दुस्तान टीम,ललितपुरSun, 14 Jul 2019 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद न्यायालय परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई। इसमें विभिन्न प्रकार के 5,656 वादों का निस्तारण हुआ और 4,83,25,957 रुपये समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान मदनलाल निगम जिला जज ने विभिन्न प्रकार के 31 वादों को निस्तारित करके 1,38,94,331 रुपये धनराशि का निर्धारण किया गया। अपर जिला जज उमेश कुमार सिरोही ने विद्युत अधिनियम के 151 वादों को निस्तारित कर 2,15,100 रुपये तय किए। अपर जिला जज डकैती अजय पाल सिंह ने 06 वाद निस्तारित करके 7,01,000 रुपये निर्धारित किए। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मनोज कुमार अग्रवाल ने पारिवारिक विवादों से संबंधित 106 मामले निपटाए। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष कुमार चौरसिया ने विभिन्न प्रकार के 277 वाद निस्तारित कर 1,85,385 रुपये समझौता धनराशि निर्धारित कर दी। सिविल जज सीनियर डिवीजन निर्भय प्रकाश ने 132 वाद निस्तारित किए और 15,41,316 रुपये समझौता धनराशि का निर्धारण किया। सूरज मिश्रा सिविल जज सी. डि. एफटीसी ने 120 वाद निपटाए और 11,310 रुपये समझौता धनराशि निर्धारित कर दी। अर्चना सक्सेना विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 140 वाद निस्तारित करके 13,070 रुपये समझौता धनराशि निर्धारित की। ममता जैन प्रभारी अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत ने 01 वाद निपटाया। इसके अलावा चन्द्रमोहन श्रीवास्तव एसीजेएम महरौनी ने 121 वाद निस्तारित कर 11,600 रुपये जुर्माना लगाया गया। अनुभव कटियार सिविल जज जू. डि. महरौनी ने 31 वाद निस्तारित 120 रूपये राशि निर्धारित की। उधर, जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व सभी तहसीलों के अधिकारियों ने 4,251 वाद निस्तारित करके 1,79,590 रुपये की राशि निर्धारित कर दी। जिले की सभी बैंकों ने अप्रीलिटिगेशन लोक अदालत के माध्यम से 293 वाद निस्तारण कर 3,15,72,055 रुपये समझौता राशि निर्धारित की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें