एक परिवार में सुलह आठ को अगली तारीख
Lalitpur News - एक परिवार में सुलह आठ को अगली तारीख ललितपुर। स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया। इस आयोजन

ललितपुर। स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद एक विचूड़े परिवार में आपसी सुलह के आधार पर समझौता कराया गया, जिसमें दम्पत्ति परिवार खुशी - खुशी साथ -साथ रहने को तैयार हो गया एवं आपस में मिठाई खिलाकर रिश्तों की मिठास का दिया संदेश व 08 मामलों में अग्रिम तिथि दी गई। नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों को जोड़कर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी, नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है । इस पुनीत कार्य में नई किरण प्रोजेक्ट के सदस्य अजय बरया, डॉ. एस.पी.पाठक, डॉ. दीपक चौबे, एडवोकेट अरमान अजीज कुरैशी, नई किरण में थानाध्यक्ष महिला थाना स्वाति शुक्ला, महिला आरक्षी नीलम आदि का विशेष सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।