मातृभाषा जगाती आत्मविश्वास: पुरोहित
फोटो- 5कैप्सन- कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथि।मातृभाषा जगाती आत्मविश्वास: पुरोहित पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिमरधा में आयोजित हुआ कार्यक्रमललितपुर।...
ललितपुर। संवाददाता
हिंदी दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिमरधा में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार पुरोहित ने हिन्दी की महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि हिन्दी भाषा में वह ताकत है जो हमें आत्मविश्वास से भर देती है। भारत की एकता को बनाये रखने में हिंदी भाषा का बहुत बड़ा योगदान है। खंड शिक्षा अधिकारी जखौरा ने कहा कि हिन्दी सबको साथ लेकर चलने की भाषा है। खंड शिक्षा अधिकारी विनोद पटैरिया ने हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को मातृभाषा हिंदी में अपनी बात रखने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हिन्दी में वह समस्त खूबियां हैं जो एक राष्ट्र भाषा में होनी चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी जखौरा जमील अहमद रहे व अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी बिरधा विनोद पटैरिया ने की। इस अवसर पर बच्चों ने गीत, कहानी की प्रस्तुति दी। प्रधानाध्यापक विनय ताम्रकार ने कार्यक्रम संचालन के साथ सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान एआरपी प्रशान्त राजपूत, मनीष निरंजन,जगदीश चौरसिया, सुखसिंह राजपूत, रामभरत निरंजन, घनश्याम चौरसिया, सीमा जैन, उमा चौरसिया, भावना ताम्रकार आदि मौजूद रहे।
