Modi s Mother Heera Ben Memorial Disabled Individuals Receive Motorcycles in Lalitpur दिव्यांगों को बांटी मोटराईज साइकिल, Lalitpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsModi s Mother Heera Ben Memorial Disabled Individuals Receive Motorcycles in Lalitpur

दिव्यांगों को बांटी मोटराईज साइकिल

Lalitpur News - ललितपुर में सोमवार को विकास भवन में प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की स्मृति में दो दिव्यांगों को मोटराईज साइकिल वितरित की गई। मुख्य विकास अधिकारी केके पाण्डेय ने दिव्यांग चन्दू और भूरा को साइकिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरMon, 30 Dec 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगों को बांटी मोटराईज साइकिल

ललितपुर। सोमवार को विकास भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन की स्मृति में समदृष्टि क्षमता एवं विकास अनुसंधान मंडल ‘सक्षम के सहयोग से दो दिव्यांगजनों को मोटराईज साइकिल मुख्य विकास अधिकारी केके पाण्डेय के माध्यम से वितरित की गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि समस्त योजनाओं का लाभ दिव्यांगों, जरूरतमंदों को मिलता रहेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने दिव्यांग चन्दू निवासी टोरिया और भूरा निवासी बानौनी को मोटराईज साइकिल सौंपी। अन्य वक्ताओं ने कहा कि दिव्यांगों के जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार कई योजनाओं को संचालित कर रही है। जिसका लाभ उन तक पहुंचता रहना चाहिए। भाजपा नेता अजय जैन साइकिल ने कहा कि दिव्यांगों को अपने हक के लिए जागरुक रहना होगा। इस मौके पर जिला दिव्यांग अधिकारी शुभांशु सोनकर के अतिरिक्त सक्षम जिलाध्यक्ष अक्षय अलया, अंकुर जैन सानू, मनविन्दर कौर, डा. तेजस्व श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुशवाहा, रवीन्द्र जैन, शैलेन्द्र राजपूत, संतराम यादव, शिवशकर कुशवाहा, संजीव सौरया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।