घटना को अंजाम देकर लौट जाते शातिर बदमाश
Lalitpur News - मदनपुर थाना में पुलिस ने सर्दियों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए रणनीति बनाई। थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने रात में गश्त बढ़ाने और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने पर जोर दिया। क्षेत्र मध्य...

दिदौनिया। थाना मदनपुर परिसर में थाना प्रभारी और कर्मियों ने बैठक कर सर्दी में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए रणनीति बनाई। प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह ने कहा कि रात के समय गश्त और बीट पर तैनात पुलिसकर्मी गांवों में बाहर से आकर रहने वालों पर खास नजर रखें। ऐसे व्यक्तियों का सत्यापन भी करें। थाना मदनपुर थाना क्षेत्र मध्य प्रदेश की सीमाओं से घिरा हुआ है। देश के दूसरे राज्यों और शहरों के बदमाश ठंड के मौसम में ही गावों के घरों व दुकानों को टारगेट करते हैं। बड़ी आसानी से घटना को अंजाम देकर शातिर बदमाश अपने ठिकाने वापस लौट जाते हैं। इसकी वजह से उनको पकड़ना मुश्किल रहता है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मध्य प्रदेश के गावों के कई चोरों का गिरोह ठंड के मौसम में सक्रिय हो जाता है। वह गैर जनपद स्थित गावों की दुकानों व मकानों को चिह्नित कर टारगेट बनाते हैं। इसलिए सभी प्रभारी व बीट पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता बरतने की जरूरीत है। गांव में बाहर से आकर कारोबार करने वाले व अनायास ठिकाना बनाकर रहने वालों पर भी नजर रखी जाए। इन सभी का सत्यापन किया जाए। बैठक में उपनिरीक्षक महिला आरक्षी पुलिस आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।