Lalitpur Tourism Development Project Manager Removed Amidst Work Delays and Complaints यूपीएसटीडीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर मुख्यालय सम्बद्ध, Lalitpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsLalitpur Tourism Development Project Manager Removed Amidst Work Delays and Complaints

यूपीएसटीडीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर मुख्यालय सम्बद्ध

Lalitpur News - यूपीएसटीडीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर मुख्यालय सम्बद्धपर्यटन स्थलों पर निर्माणाधीन कार्य ठप, सीएम डैश बोर्ड पर जिला पिछड़ा19.33 करोड़ रुपये की लागत से जनपद म

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरTue, 24 Dec 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on
यूपीएसटीडीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर मुख्यालय सम्बद्ध

ललितपुर,संवाददाता। जनपद स्थित पुरातात्विक ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों पर मूलभूत सैलानी सुविधाओं के लिए संचालित कामों में लगातार हीलाहवाली की गाज उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर पर गिरी है। उनको ललितपुर के कामों की जिम्मेदारी से हटाते हुए लखनऊ मुख्याल सम्बद्ध कर दिया गया है। बुंदेलखंड स्थित ललितपुर जनपद पर्यटन के मामले में बहुत अग्रणी है। यहां गुप्तकालीन, चंदेलकालीन पाषाण प्रतिमाएं विराजित हैं। इसके अलावा तमाम किले और अतिप्राचीन धार्मिक स्थल पत्थरों में उकेरी कलाकृतियों से अपनी भव्यता का इतिहास स्वयं बताते हैं। जनपद में छियत्तर हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में वन क्षेत्र संग एक दर्जन बांध हैं। इन विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने तेरह स्थानों पर उन्नीस करोड़ तैंतीस लाख रुपये की लागत से यात्री सुविधाओं सड़क, बैठने के लिए शेड कुर्सियां, शौचालय, पेयजल, क्यारी, वाहन पार्किंग आदि कार्य कराए जा रहे हैं। यह काम उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड कर रहा है। जनपद में इन कार्यों में जबरदस्त हीलाहवाली की जा रही है। कार्यों की गति के साथ गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। शिकायतों के बाद जांच में तमाम कमियां पाई गईं। जिसको ध्यान में रखकर जिम्मेदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस बीच निर्माण कार्य की गति बेहद सुस्त हो गयी। हीलाहवाली के चलते कई जगह कार्य ठप पड़ गए। सीएम डैश बोर्ड में जनपद की प्रगति पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा। जनपद की रैकिंग नीचे आ गयी और प्रशासनिक अफसरों को किरकिरी होने लगी। आला अफसरों ने कई बार उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर को हिदायत दी लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। जिसके बाद डीएम अक्षय त्रिपाठी ने महानिदेशक पर्यटन को एक पत्र लिखा और उनको इन स्थितियों से अवगत कराते हुए आवश्यक कदम उठाने का आनुरोध किया गया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश शुक्ल को हटाकर लखनऊ मुख्यालय सम्बद्ध किया गया। उनके स्थान पर नए प्रोजेक्ट मैनेजर को तैनाती दी गयी। इस बदलाव के बाद कार्यों में गति आने की संभावना बलवती हो गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।