ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश ललितपुरकरवा चौथ से चमका बाजार, दुकानों पर ग्राहकों की कतार

करवा चौथ से चमका बाजार, दुकानों पर ग्राहकों की कतार

ललितपुर/तालबेहट। कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा बाजार करवा चौथ की सरगर्मी से चमक उठा है। इस पर्व पर महिलाएं व पुरुष घर से निकले और साड़ी, सराफा, पारंपरिक सहित विभिन्न सामग्री की दुकानों में जाकर...

करवा चौथ से चमका बाजार, दुकानों पर ग्राहकों की कतार
हिन्दुस्तान टीम,ललितपुरTue, 03 Nov 2020 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

ललितपुर/तालबेहट। कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा बाजार करवा चौथ की सरगर्मी से चमक उठा है। इस पर्व पर महिलाएं व पुरुष घर से निकले और साड़ी, सराफा, पारंपरिक सहित विभिन्न सामग्री की दुकानों में जाकर खरीददारी की। सौंदर्य प्रशाधन की दुकानें खूब सजी धजी रही।करवा चौथ के चलते सोमवार और मंगलवार को जनपद स्थित नगरीय व कस्बा के बाजारों में खरीददारी के लिए महिलाओं, पुरुषों की जमकर भीड़ उमड़ी। सौंदर्य प्रशाधन और कपड़ा बाजार में कुछ अधिक ही भीड़भाड़ रही। ब्यूटी पार्लरों में बहुत अधिक भीड़ रही। महिलाओं ने एडवांस बुकिंग कराईं, जिनको संचालिकाएं फोन करके बुलाती रहीं। सुबह से लेकर देर रात्रि तक पार्लर में महिलाएं सजती संवरती रहीं। सोने चांदी के लगातार बढ़ते दामों के कारण सराफा बाजारों में खरीददारी के चमक थोड़ी फीकी रही लेकिन लाक डाउन के बाद पसरा सन्नाटा टूट गया। ग्राहक दुकानों पर पहुंचे और अपनी क्षमतानुसार आभूषण खरीदे। साड़ी बाजार की संकरी गलियों में बहुत भीड़ रही। लगभग सभी दुकानों पर महिलाओं पुरुषों की भीड़ रही। महिलाओं ने मनपसंद साड़ियां और सूट पसंद किये। लहंगा के साथ चुनरी, गाऊन पर भी महिलाओं का फोकस रहा। साड़ी खरीददारी को आई ममता ने बताया कि सास, जेठानी दोनों के लिए साड़ियां लेनी हैं। चूड़ी, बिंदी आदि समान भी खरीदना है। लाक डाउन से आर्थिक संकट जरूर आया लेकिन परंपरा का निर्वाहन भी तो करना है। सौंदर्य प्रशाधन की दुकान संचालिका पूजा लखेरा ने बताया कि बहुत दिनों बाद इतनी दुकानदारी हुई। महिलाएं खुद के साथ परिवार और त्यौहार के लिए जमकर खरीददारी कर रही है। सराफा कारोबारी बृजेन्द्र सोनी ने बताया कि लाक डाऊन के बाद सराफा बाजार ठप सा हो गया था। करवा चौथ की दुकानदारी देख कर लगता है कि धनतेरस और दीपावली बंपर होगी। साड़ी कारोबार करने वाले गोलू जैन बताते है कि बंपर दुकानदारी हो रही है। लाक के आर्थिक संकट से मुक्ति मिल रही है। ब्यूटी पार्लर संचालिका पिंकी त्रिपाठी ने बताया कि शादी सहालग इस बार लाक डाउन के कारण कम हुए, जिससे दुकानदारी खराब हो गई थी। करवा चौथ ने लाक डाउन की कमी पूरी कर दी। देर रात्रि तक महिलाओं की बुकिंग है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें