उत्साह से आज मनाया जाएगा जल विहार महोत्सव
उत्साह से आज मनाया जाएगा जल विहार महोत्सवकोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित होगा कार्यक्रम विहार व आरती के बाद अपने निज मंदिर को प्रस्थान...

ललिततपुर। संवाददाता
बुंदेलखंड की पहचान जलविहार महोत्सव इस बार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। भक्तगण विधिविधान के साथ भगवान का अभिषेक व आरती उतारेंगे।
श्रद्धा और उत्साह के ऐतिहासिक पर्व जलविहार को उत्साहपूर्वक मनाने की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। कोरोना गाइड लाइन के अनुसार इस पर्व को मनाया जाएगा। जल विहार महोत्सव श्री रघुनाथ जी बड़ा मंदिर चौबयाना से प्रारंभ होकर रावरपुरा, महावीरपुरा, सुभाषपुरा, घंटाघर, सावरकर चौक, तालाबपुरा होते हुए सुमेरा तालाब पर सभी विमान पहुंचेंगे। यहां वैदिक मंत्र उच्चारण से सभी को विहार कराया जाएगा और आरती उतारी जाएगी। फिर सभी विमान अपने अपने निज मंदिर को प्रस्थान करेंगे। इस वर्ष शासन की गाइड लाइन के अनुसार कहीं पर भी ज्यादा भीड़ एकत्रित करने की पूर्णता मनाही रहेगी।
समिति के सभी सदस्यों ने नगर के सभी देवालयों में संपर्क करके सभी प्रबंधकों व पुजारियों से आग्रह किया गया कि वह सीमित संख्या में अपने विमान के साथ भगवान का बिहार कराने के लिए सुमेरा तालाब पर पहुंचे। साथ ही नगर के सभी आम जनमानस से समिति ने विशेष आग्रह किया कि वह अपने अपने यथा स्थान पर विमान जी की आरती उतार कर भगवान की अगवानी करें, जिससे ज्यादा भीड़ से बचकर परंपरागत त्योहार मनाया जा सके। कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए श्री रामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति जगह-जगह पर निशुल्क मास्क का वितरण करेगी। समिति ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्रक सौंपकर 17 सितंबर को जलविहार पर्व मार्ग पर सेनिटाइजर छिड़काव की व्यवस्था करने के लिए कहा है।
