ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश ललितपुरवर्णी चौराहे पर बढ़े हादसे, व्यवस्थित करें यातायात

वर्णी चौराहे पर बढ़े हादसे, व्यवस्थित करें यातायात

ललितपुर। हिन्दुस्तान संवाद नगर का प्रमुख वर्णी चौराहा दुर्घटना बाहुल्य बनता जा रहा...

वर्णी चौराहे पर बढ़े हादसे, व्यवस्थित करें यातायात
हिन्दुस्तान टीम,ललितपुरSun, 13 Dec 2020 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

ललितपुर। हिन्दुस्तान संवाद

नगर का प्रमुख वर्णी चौराहा दुर्घटना बाहुल्य बनता जा रहा है। यहां हादसे रोकने के लिए बुंविसे ने कंपनी बाग में आंदोलन किया। साथ ही चौराहे पर मानक अनुरूप स्पीडब्रेकर, रेडियम पालिस, सांकेतिक साईन बोर्ड व ट्रैफिक पुलिस को तैनात किए जाने की मांग उठाई।

स्थानीय कंपनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना का साप्ताहिक धरना प्रदर्शन संगठन प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में वर्णी चौराहे पर आयेदिन होने वाली छोटी बड़ी दुर्घटनाओं को लेकर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई। संगठन प्रमुख ने कहा कि नगर की एकमात्र व्यस्ततम सड़क का चाक चौबंद, गड्ढामुक्त रहना, सड़क के दोनों ओर लाइटिंग की व्यवस्था, ट्रैफिक नियमों के सांकेतक साईन बोर्ड बहुत आवश्यक हैं। यह न केवल शहर की सुंदरता के लिए आवश्यक हैं बल्कि दुर्घटनाएं रोकने में भी इससे सहायता मिलेगी। यह चौराहा प्रमुख क्षेत्र स्टेशन रोड, सरकारी प्रमुख आफिस, पुलिस लाईन, कचहरी, जैन धर्म का प्रमुख क्षेत्रपाल मंदिर, गोविन्दसागर डैम रोड नईबस्ती आदि को जोड़ता है। इसको लेकर लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए। इसी चौराहे पर हाल ही में दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर हुई। वो तो बहुत गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। इसलिए समय रहते आवश्यक कदम उठाने बहुत जरूरी हैं। बुंविसे प्रमुख ने हिदायत देते हुए कहा कि समस्या का समाधान न होने पर बुंविसे उग्र आंदोलन छेड़ने के लिए विवश हो जाएगी। इस दौरान राजेन्द्र गुप्ता, सुदेश नायक, हेमंत रोड़ा, शत्रुह्न यादव, विजय काफी, सिद्धार्थ शर्मा, मनोज शर्मा, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह, विनोद साहू, पुष्पेन्द्र शर्मा, कदीर खा, अमित जैन, पंकज रैकवार, मनोज सैनी, हरविंदर सलूजा, दीपक सिंह प्रदीप सोनी, श्यामू सोनी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें