ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश ललितपुरएफडी के नाम पर हड़पे पांच लाख

एफडी के नाम पर हड़पे पांच लाख

ललितपुर। पति की मौत के बाद परिवार पालने के लिए बिजली विभाग से मिले पांच लाख रुपये एफडी के नाम पर हड़पने वाले आरोपी के खिलाफ महरौनी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। अपने दो बच्चों के साथ मुख्यालय पहुंची...

एफडी के नाम पर हड़पे पांच लाख
हिन्दुस्तान टीम,ललितपुरFri, 20 Apr 2018 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

ललितपुर। पति की मौत के बाद परिवार पालने के लिए बिजली विभाग से मिले पांच लाख रुपये एफडी के नाम पर हड़पने वाले आरोपी के खिलाफ महरौनी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। अपने दो बच्चों के साथ मुख्यालय पहुंची विधवा ने अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा।अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए शिकायती पत्र में बम्हौरीघाट निवासी सुखवती ने बताया कि उसके पति मनीष कुमार बिजली विभाग में प्राईवेट कर्मचारी के रूप में काम करते थे। बीते वर्ष 18 जनवरी को उसके पति की मौत हो गयी। विभागीय अधिकारियों के प्रयासों से परिवार के भरण पोषण के लिए शासन ने पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता जारी की। महरौनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने छोटे-छोटे दो बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने की बात कहकर उनके नाम धनराशि एफडी कराने को कहा। भरोसे में आकर उसने पांच लाख रुपये उसको दे दिए। कुछ दिन बाद उसने एफडी का कागज उससे मांगे लेकिन उसको कुछ नहीं दिया गया। बाद में ससुर के साथ महिला उक्त व्यक्ति के घर पहुंची। यहां उसने सभी लोगों के साथ अभद्रता की और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करके भगा दिया। महरौनी कोतवाली पुलिस को उसने घटना से अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पांच लाख रुपये वापस दिलाने को कहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें