महंगे रेट पर बिक रही यूरिया, जिम्मेदार बेखबर
Lalitpur News - महंगे रेट पर बिक रही यूरिया, जिम्मेदार बेखबरजानकारी के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहे अधिकारीमड़ावरा। तहसील में डीएपी खाद का संकट अभी टला भी नहीं कि यूरिय

मड़ावरा। तहसील में डीएपी खाद का संकट अभी टला भी नहीं कि यूरिया की किल्लत शुरू हो गई है। इसका फायदा उठाकर कारोबारी यूरिया को महंगे दामों पर बेच रहे हैं। वहीं जिम्मेदार को इसकी जानकारी होने के बावजूद वह कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। जिस कारण कालाबाजारी करने वालों के हौसले बुलंद हैं। रबी के दौरान जो फसल पहले बोई जा चुकीं है उसके अंकुरण के पश्चात यूरिया का छिडकाव जरूरी हो गया है। इस कारण किसान यूरिया के लिए किसान इधर उधर भटक रहे हैं। इन स्थितियों का निजी दुकानदार फायदा उठा रहे हैं। इसको अवसर मानकर वह यूरिया मनमाने दामों पर किसानों को बेचने में जुटे हैं। 266.50 रूपये प्रति बोरी मिलने वाली यूरिया के लिए किसान 350 से 400 रूपये तक अदा कर रहे हैं। निजी दुकानदारों पर विभागीय नकेल ढीली होने की वजह से इनकी मनमानी सिर चढ़कर बोल रही है। तहसील क्षेत्र की सहकारी समितियों पर खाद की कमी का फायदा बाजार के निजी दुकानदार जमकर उठा रहे हैं। प्राइवेट दुकानों पर यूरिया का रेट चार सौ रुपये पार कर गया है जबकि डीएपी 16 सौ रुपये तक प्रति बोरी बिक रही है ।ओर लोग महंगे रेट पर खाद खरीदने को विवश हैं। वहीं जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।