ललितपुर में अनियंत्रित कार ने बाइक में मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत
Lalitpur News - ललितपुर के महरौनी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। कार...
ललितपुर। कोतवाली महरौनी क्षेत्र अंतर्गत महरौनी ललितपुर मार्ग पर छिल्ला ग्राम पंचायत के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको जिला चिकित्सालय भेजा गया यहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। महरौनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अण्डेला में रहने वाले 30 वर्षीय वृंदावन पुत्र कोमल, 28 वर्षीय छोटू पुत्र भूपत रजत और 25 वर्षीय लाखन पुत्र बाबूलाल गुरुवार देर रात्रि दस बजे के दरम्यान बाइक पर सवार होकर महरौनी से अपने गांव अण्डेला जा रहे थे। बाइक सवार तीनों युवक अभी छिल्ला ग्राम पंचायत के पास पहुंचे ही थे कि सामने से अनियंत्रित गति से आ रही कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
यहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना के संबंध में कोतवाली महरौनी पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची महरौनी पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने तीनों को अमृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार में कोर मचा रहा। उधर, कार सवार व्यक्ति क्षतिग्रस्त वाहन मौके पर छोड़कर भाग निकला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




