Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsExcise Department Conducts Strict Checks on Liquor Shops Before New Year in Lalitpur
शराब की दुकान पर जांचा स्टाक
Lalitpur News - शराब की दुकान पर जांचा स्टाकललितपुर। नए साल से पहले आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी चौकन्ना हैं। मड़ावरा तहसील और आस पास क्षेत्र में शराब दुकानों प
Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरMon, 30 Dec 2024 10:31 PM

ललितपुर। नए साल से पहले आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी चौकन्ना हैं। मड़ावरा तहसील और आस पास क्षेत्र में शराब दुकानों पर चेकिंग जारी है। सरकारी और देशी शराब की दुकानों पर विभागीय अफसर चेकिंग कर रहे हैं। बाकायदा स्टाक जांचकर दुकान में रखी शराब से उसका मिलान किया जा रहा है। इस दौरान गड़बड़ी पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आबकारी प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार साढ़ूमल में अंग्रेजी शराब दुकान पर चेंकिग करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुकान का स्टाक और अभिलेख जांचे। इसी तरह आस पास की अन्य दुकानों भी चेक की गयीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।