Eighth Economic Census Preparation Begins in Lalitpur for Family Income Assessment परिवारों की आर्थिक गतिविधियों का पता लगाकर बेहतरी का रोडमैप बनाएगी केंद्र , Lalitpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsEighth Economic Census Preparation Begins in Lalitpur for Family Income Assessment

परिवारों की आर्थिक गतिविधियों का पता लगाकर बेहतरी का रोडमैप बनाएगी केंद्र

Lalitpur News - परिवारों की आर्थिक गतिविधियों का पता लगाकर बेहतरी का रोडमैप बनाएगी केंद्रजनपद में तीन लाख से अधिक परिवारों का किया जाएगा सर्वे, तैयार होगा डेटाभविष्य

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरSun, 29 Dec 2024 11:25 PM
share Share
Follow Us on
परिवारों की आर्थिक गतिविधियों का पता लगाकर बेहतरी का रोडमैप बनाएगी केंद्र

ललितपुर। समाज में परिवारों और उसके सदस्यों की आर्थिक गतिविधियों का पता लगाकर सम्पन्नता बनाने वाली योजनाएं तैयार करने के लिए केंद्रीय सांख्यकीय एवं क्रियान्वयन विभाग के निर्देश पर जनपद में आठवीं आर्थिक गणना की तैयारी शुरू हो गयी है। इसके लिए प्रगणकों और सुपरवाइजरों की जिम्मेदारी सौंपने को विभिन्न विभागों से कर्मियों का ब्योरा मांगा गया है। केंद्र सरकार देश में रहने वाले नागरिकों और परिवारों की आमदनी में इजाफे के लिए समय समय पर तरह तरह के प्रयास करती रहती है। इनमें से आर्थिक गणना प्रमुख है। इसके माध्यम से परिवारों और उनके सदस्यों की कुल आमदनी तथा धनोपार्जन के स्रोतों का भी पता लगाया जाता है। इस दौरान सरकारी व प्राइवेट नौकरी, उद्यम, व्यापार आदि का प्रमुख रूप से उल्लेख करते हैं। यह भी पता लगाया जाता है कि आर्थिक गतिविधियों के लिए किस क्षेत्र की तरफ लोगों का झुकाव हो रहा है। वहीं कौन से क्षेत्र से मोह भंग हो रहा है। घर में वाहन, इलेक्ट्रानिक उपकरण, मोबाइल फोन सहित विभिन्न छोटी छोटी जानकारी इसमें जुटाई जाती है। इस गणना के दौरान आने वाले आंकड़ों पर अध्ययन करके भारत सरकार देशवासियों के बेहतर भविष्य के लिए योजनाएं बनाती और उन पर क्रियान्वयन करती है, जिससे देश का आर्थिक चक्र चलता रहा और भारत उन्नति की ओर अग्रसर होता जाए। केंद्रीय सांख्यकीय एवं क्रियान्वयन विभाग के निर्देशों को ध्यान में रखकर जनपद में आठवीं आर्थिक गणना कराने के लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने तैयारियां तेज कर दीं। गणना के लिए प्रगणक और सुपरवाइजर बनाए जाने हैं। इसके लिए जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर अधिकारियों और कर्मचारियों का विवरण मांगा है, जिससे समय रहते गणना में इनकी ड्यूटी लगाई जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।