जिम्मेदारों की लापरवाही से छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति
ललितपुर। महाविद्यालयों की लापरवाही के चलते छात्रों की छात्रवृत्ति पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। नामित शिक्षकों ने इस बार भी समय से छात्रवृत्ति के...
ललितपुर। महाविद्यालयों की लापरवाही के चलते छात्रों की छात्रवृत्ति पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। नामित शिक्षकों ने इस बार भी समय से छात्रवृत्ति के आवेदन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को अग्रसारित नहीं किए। जिसकी वजह से छात्रों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इस समस्या के निदान को सपा छात्रसभा ने वीसी बुंदेलखंड विवि को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति को संबोधित ज्ञापन में बताया गया कि जनपद के महाविद्यालयों में अधिकतर छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के फार्म फारवर्ड नहीं किए गए। जो बहुत ही आपत्तिजनक है। ललितपुर जनपद बहुत ही पिछड़ा क्षेत्र है। जनपद में अधिकतर लोग गांव से आते हैं। गरीबी के कारण वह अपना शिक्षा शुल्क जमा करने में असमर्थ हैं। यहां अधिकतर लोग खेती किसानी पर निर्भर रहते हैं। किसी तरह यह लोग अपनी आय में कुछ बचा के शिक्षा पाने की कोशिश करते हैं। वहीं शिक्षा विभाग इन छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं दे रहा है, जिससे उनकी अगली वर्ष की पढ़ाई संभव नहीं हो सकेगी। उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। ज्ञापन में रवि खटीक जिला महासचिव, एडवोकेट राजपाल यादव, अभि जैन, पुष्पेंद्र यादव बसवा ब्लाक अध्यक्ष, गोलू रजक, राहुल राजा, अनुज बुंदेला, अजय राजपूत, आरबी सिंह, अनस अहमद एडी, फैजान अली, विशाल यादव, दीपक सेन, शिव यादव, योगेंद्र यादव, आदित्य पटेल, राजवंश राजा, अनिल यादव, प्रवीण ग्वाल, राजवीर राजा, अभी राजा यादव, रोहित यादव, राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।