घरौनियों का वितरण करेंगे जनप्रतिनिधि
Lalitpur News - घरौनियों का वितरण करेंगे जनप्रतिनिधिललितपुर। स्वामित्व योजना अंतर्गत जिला प्रशासन के माध्यम से तैयार घरौनियों का शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों की उपस्थित

ललितपुर। स्वामित्व योजना अंतर्गत जिला प्रशासन के माध्यम से तैयार घरौनियों का शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को उनके आवास के अभिलेख मिल सकेंगे। स्वामित्व योजना के अंतर्गत जनपद में घरौनियां तैयार कराई गई हैं। नौ गांवों में 2,451 घरौनियां अब तक बनाई गई हैं। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को कल्याण सिंह आडीटोरियम रामनगर में जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान तालबेहट, पाली व महरौनी तहसीलों की 2451 घरौनियों का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही नई दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।