ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश ललितपुरपांव पसार रहा डेंगू, दो और मरीज निकले

पांव पसार रहा डेंगू, दो और मरीज निकले

पांव पसार रहा डेंगू, दो और मरीज निकलेपाली नगर पंचायत व भारौनी ग्राम पंचायत में निकले रोगीजिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में उपचाररत मरीजललितपुर। जनपद...

पांव पसार रहा डेंगू, दो और मरीज निकले
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,ललितपुरFri, 17 Sep 2021 05:31 AM
ऐप पर पढ़ें

ललितपुर। संवाददाता

जनपद में संक्रामक रोगियों के मिलने का क्रम जारी है। बुधवार को नगर पंचायत पाली व भारौनी निवासी एक-एक व्यक्ति में डेंगू पाया गया। इनमें से एक जिला चिकित्सालय में उपचार करवा रहे हैं तो वहीं दूसरे मेडिकल कालेज में भर्ती हैं।

बार-बार आगाह किये जाने के बावजूद घर व आस पास क्षेत्र में जल जमाव की वजह से मच्छरों की फौज तैयार हो चुकी है। इनके काटने से मलेरिया, डेंगू आदि संक्रामक रोग फैल रहे हैं। इसके अलावा जनपद में वायरल फीवर भी अपना असर दिखा रहा है। पाली नगर पंचायत में रहने वाले परशुराम (75) को बीते दिनों बुखार आया। कस्बे के चिकित्सकों से दवाइयां लेकर सेवन की पर कोई लाभ नहीं हुआ। हालत अधिक बिगड़ने पर परिजन उनको लेकर सीधे मेडिकल कालेज झांसी गए। जहां उनको भर्ती कर लिया गया। डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सकों ने एलाइजा टेक्ट कराया। जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई। इसके बाद चिकित्सकों ने उनका बीमारी के अनुसार उपचार प्रारंभ कर दिया। उधर, ग्राम पंचायत भारौनी में रहने वाली संध्या (19) पुत्र हरपाल की तबीयत भी पिछले कई दिनों से खराब थी। शुरुआत में दवाइयों से बुखार तो उतरता रहा लेकिन दवा का असर खत्म होते ही फिर से फीवर चढ़ जाता। समस्या बढ़ते ही परिजन उनको लेकर जिला अस्पताल आये। चिकित्सकों ने डेंगू के लक्षण देख युवती को भर्ती कर लिया और नमूना जांच के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया। बुधवार को रिपोर्ट में डेंगू पाया गया। जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की गयी। इन दो मरीजों के साथ अब तक जनपद में डेंगू के मरीजों की संख्या आठ हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया जायजा

ललितपुर। पाली नपं व भारौनी ग्राम पंचायत में डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड पर आ गयी। दोनों स्थानों पर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने दौरा किया। डेंगू ग्रसित व्यक्तियों के परिजनों से उन्होंने बातचीत करके उनकी स्क्रीनिंग की गई। साथ ही आस पास रहने वाले लोगों में रोग के लक्षण परखे गए। कई लोगों की रक्त पट्टिकाएं बनाकर जांच के लिए भेजी गयीं। चिकित्सकों ने साफ सफाई रखने व जल जमाव नहीं होने के संबंध में आगाह किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें