ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश ललितपुरललितपुर में गंदा व बदबूदार पानी पीने को मजबूर नगरवासी

ललितपुर में गंदा व बदबूदार पानी पीने को मजबूर नगरवासी

ललितपुर। संवाददाता स्थानीय कंपनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना ने संगठन प्रमुख हरीश कपूर...

ललितपुर में गंदा व बदबूदार पानी पीने को मजबूर नगरवासी
हिन्दुस्तान टीम,ललितपुरMon, 21 Jun 2021 04:20 AM
ऐप पर पढ़ें

ललितपुर। संवाददाता

स्थानीय कंपनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना ने संगठन प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में शहर के गहराते पेयजल संकट व गंदे बदबूदार झाग वाले पानी की सप्लाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि हालात नहीं सुधरे वह लोग बेमियादी आंदोलन करेंगे।

संगठन प्रमुख ने कहा कि कि जलसंस्थान की अकर्मण्यता, लापरवाही और घोर संवेदनशून्यता की वजह से शहर में महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। जिला ललितपुर सिटी आफ डैम होने के बावजूद शहर में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है। गोविन्दसागर बांध के माध्यम से शहर में पीने के पानी की सप्लाई होती है। गोविन्द सागर बांध में पानी की क्षमता पर्याप्त होने बावजूद शहर में निर्बाध गति से जलापूर्ति नहीं हो रही। जो कुछ भी थोड़ी बहुत पानी की सप्लाई होती है तो उससे नलों में गन्दा, काईयुक्त मटमैला, बदबूदार पानी आ रहा है। जिस कारण संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है। शहर के हर घरों के नलों से पानी गायब है। सुबह होते ही पूरे शहर में पानी किए हाहाकार मच जाता है। शहर के चारों कोनों में पानी की आपूर्ति लड़खड़ाई हुई हैं। जिलाधिकारी से उन्होंने निर्बाध जलापूर्ति की मांग उठाई। इस दौरान शिवप्रसाद श्रोत्रिय, कदीर खा, अमर सिंह, मुन्ना त्यागी, ब्रजेश पारासर, अमित जैन, विनोद साहू, रवि रैकवार, वीरेन्द्र कुमार, ओमकार राजा, मथुरा प्रसाद मिश्रा, पुष्पेन्द्र शर्मा, गफूर खा, संतोष, नीलू सेन, कामता शर्मा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें