Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsCelebrating Atal Bihari Vajpayee s Birth Anniversary as Good Governance Day

अटल जी के व्यक्तित्व से लें प्रेरणा, उनके जीवन मूल्यों को करें आत्मसात

Lalitpur News - ललितपुर में विकास भवन सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने अटल जी के योगदान को याद किया और उनके जीवन मूल्यों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरWed, 25 Dec 2024 09:07 PM
share Share
Follow Us on
अटल जी के व्यक्तित्व से लें प्रेरणा, उनके जीवन मूल्यों को करें आत्मसात

ललितपुर। जनपद स्थित विकास भवन सभागार में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अतिथियों ने उनको विराट व्यक्तित्व का धनी बताया और उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करने के लिए कहा। इस दौरान श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने विकसित भारत एवं सुशासन की स्थापना में अटल जी के योगदान को याद किया। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने अटल जी की कविताओं की प्रसिद्ध पंक्तियां ‘हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा को पढ़कर अटल जी को याद किया। जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन ने अटल जी के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इसी क्रम में एमएलसी प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी ने सुशासन की स्थापना में अटल जी के योगदान की सराहना कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी स्वयं में एक दर्शन थे। आज इस अवसर पर हम सबको उनके विराट व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए। इसी श्रृंखला में लोक भवन लखनऊ में आयोजित समारोह का सजीव प्रसारण दिखाया गया। इसमें मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री का संबोधन सहित अन्य कार्यक्रम प्रसारित किए गए। इसके पश्चात जिलास्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को जनप्रतिनिधियों ने पुरस्कृत किया। ‘अटल जी एवं सुशासन विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में आकृति तिवारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी ने प्रथम, ज्योति कुशवाहा नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर ने द्वितीय तथा राजवीर गंधर्व महिपाल मेमोरियल इंटर कालेज मड़ावरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनको क्रमश: 5000, 3000, 2000 रुपये की धनराशि व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें