ट्रेन से गिरकर कारोबारी की दर्दनाक मौत
Lalitpur News - ट्रेन से गिरकर कारोबारी की दर्दनाक मौतपत्नी को ट्रेन में बिठाकर उतरते समय पैर फिसलने से हुआ हादसाललितपुर। ललितपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह ट्रेन से उतरते

ललितपुर। ललितपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह ट्रेन से उतरते समय एक व्यवसाई फिसलकर नीचे गिर गए और उनकी उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला नई बस्ती निवासी 65 वर्षीय किशोर कुमार खुबानी पुत्र वासुदेव खूबनी रविवार सुबह भोपाल जा रही अपनी पत्नी को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे। भोपाल की तरफ जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी, तो किशोर पत्नी को ट्रेन के डिब्बे में बैठने के लिए चढ़ गए। इसी दौरान ट्रेन चलने लगी, तो वह जल्दबाजी में चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरने का प्रयास करने लगे। इस दौरान उनका पैर डिब्बे के पैरदान से फंस गया और काफी दूर तक घिसटते चले गए। बाद में पहियों के नीचे आकर उनकी मौत हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।