अनुराग जैन ने सीए परीक्षा में पाई सफलता
Lalitpur News - मड़ावरा के संतोष कुमार जैन के सुपुत्र अनुराग जैन ने कठिन परिश्रम और लगन से सीए की परीक्षा पास की। उन्होंने 10वीं कक्षा मड़ावरा से हिंदी माध्यम में और 12वीं कक्षा हैदराबाद से इंग्लिश मीडियम से उत्तीर्ण...

मड़ावरा। मड़ावरा निवासी संतोष कुमार जैन खुटगुवा वालों के सुपुत्र अनुराग जैन ने कड़ी मेहनत, लगन और अथक प्रयासों से समस्त परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर सीए बन गए। अनुराग जैन ने10वीं कक्षा मड़ावरा से हिंदी माध्यम में उत्तीर्ण की। इसके बाद हैदराबाद जाकर 12वीं इंग्लिश मीडियम से उत्तीर्ण की। उन्होंने सीए की पढ़ाई इंदौर में रहकर पूर्ण की। उल्लेखनीय है कि अनुराग जैन के बड़े भाई सीए की परीक्षा पास करके इंदौर में कार्यरत हैं। इस उपलब्धि पर परिजनों में हर्ष व्याप्त है। वहीं अनुराग की सफलता पर जैन समाज मड़ावरा, मुकेश शास्त्री, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड तीर्थक्षेत्र कमेटी के मंत्री डा. सुनील संचय, गिरार कमेटी के महामंत्री प्रदीप जैन, नरेन्द्र जैन, डा. राजेश जैन शास्त्री, सचिन जैन, विनीत जैन, गुलाब जैन, चक्रेश जैन सहित अनेक लोगों, विभिन्न संस्थाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।