ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश ललितपुरललितपुर में अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना

ललितपुर में अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना

ललितपुर। संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा,...

ललितपुर में अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना
हिन्दुस्तान टीम,ललितपुरThu, 02 Dec 2021 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ललितपुर। संवाददाता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, आज का मौसम खराब होने के बाद भी लोगों में जो उत्साह दिखाई दे रहा है उससे लखनऊ का मौसम प्रभावित हो जाएगा। लॉकडाउन के दौरान घर वापसी पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि ऐसी तस्वीरें देश के बंटवारे के समय भी नहीं दिखाई दी होंगी। गौशाला में जानवरों के बीच लोगों को कई दिनों तक भूखा प्यासा रखा गया। सरकार ने प्रदेश के भीतर लोगों को घुसने नहीं दिया। रास्ते में गर्भवती महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया। भाजपा सरकार ने इन महिलाओं का भी हाल नहीं पूछा, जबकि सपा के लोग उनके घर गए और आर्थिक मदद की।

ललितपुर में गुरुवार को आयोजित एक रैली में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने परिवारवाद के आरोपों पर कहा, परिवारवाले ही परिवार का दुख समझते हैं जिनका परिवार नहीं होता वह लोग जनता का दुख नहीं समझ सकते। हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज पर बिठाने का दावा करने वाली भाजपा ने हवाई अड्डों के साथ हवाई जहाजों को भी बेच दिया है। महंगाई इस कदर बढ़ गई है की स्कूटर और बाइक चलाना मुश्किल हो गया। डीजल पेट्रोल के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को सिर्फ लाइन में ही लगाया है नोटबंदी कोरोना वह खाद के लिए लोग लाइन में लगे हुए हैं इसी तरह लाइन में लगकर एक एक वोट देकर इनको हटाया जाएगा। सपा सरकार आई तो बुंदेलखंड में किसानों के लिए खाद का पूरा इंतजाम किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें