Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ललितपुर86 thousand cusecs of water was discharged from Rajghat and 74 thousand cusecs from Matatila dam

राजघाट से 86 तो माताटीला बांध से 74 हजार क्यूसेक पानी किया डिस्चार्ज

फोटो- 1कैप्सन- बांध के गेट खोलकर डिस्र्चाज करते पानीराजघाट से 86 तो माताटीला बांध से 74 हजार क्यूसेक पानी किया डिस्चार्जबेतवा नदी में हिलोरे मारने...

राजघाट से 86 तो माताटीला बांध से 74 हजार क्यूसेक पानी किया डिस्चार्ज
Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरFri, 2 Aug 2024 05:45 PM
हमें फॉलो करें

ललितपुर। मध्य प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश के चलते राजघाट और माताटीला बांध लबालब हो गए हैं। जल भण्डारण के रोस्टर को ध्यान में रखकर दोनों बांधों से भारी मात्रा में पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। जिसकी वजह से बेतवा नदी में जलराशि लहरे मारते हुए झांसी के सुकुवां डुकुवां की ओर बढ़ चली हैं।

मध्य प्रदेश स्थित भोपाल और आस पास क्षेत्रों में पिछले कई दिनों तक हुई बारिश का असर राजघाट और माताटीला बांध पर दिखाई देने लगा है। मानसून से पहले ग्यारह मीटर खाली बांध में पानी का तेजी के साथ भण्डारण होने लगा और देखते ही देखते राजघाट बांध लबालब होने की कगार पर पहुंच चुका है। रोस्टर के मुताबिक इस बांध में फिलहाल 368.00 मीटर जलस्तर बनाए रखना है। इसीलिए बांध पर तैनात अधिकारियों ने पानी की आवक को ध्यान में रखकर 3067.75 मीटर जलस्तर होते ही 06 गेट ढाई-ढाई मीटर और 02 गेट डेढ़-डेढ़ मीटर खोल दिए, जिससे 86,000 क्यूसके पानी बेतवा नदी में डिस्चार्ज हो रहा है। अफसरों ने बेतवा के आस पास खेती किसानी करने वाले ग्रामीणों को चेतावनी जारी कर दी। बेतवा नदी का यह पानी हिलोरे मारता हुआ माताटीला बांध में भरने लगा। जिसकी वजह से माताटीला बांध के जलस्तर में इजाफा हुआ। यहां तैनात अधिकारियों ने बांध का जलस्तर 306.94 मीटर तक बनाए रखने के लिए 20 गेट खोल दिए और 74 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जाने लगा। जल निकासी से पूर्व अफसरों ने बेतवा नदी के आस पास बसे वर्मा विहार आदि ग्रामों के लिए चेतावनी जारी कर दी। नदी किनारे फसल बोने वाले किसानों और झोपड़ियां डालकर रहने वालों को भी अलर्ट किया गया। सिंचाई विभाग अधिकारी दोनों बांधों के जल भण्डारण पर नजर बनाए हैं। यदि पानी की आवक और तेजी से होगी तो जल निकासी की मात्रा बढ़ाई जाएगी।

बाक्स

जनपद के सभी बांधों का जलस्तर सुधरा

ललितपुर। शुक्रवार को जनपद में भी काले घने बादल छाए रहे और दोपहर से बारिश का क्रम रुक-रुककर जारी रहा। इससे बांधों के जलस्तर में सुधार हुआ। गोविंद सागर बांध, शहजाद बांध, जामनी बांध, सजनम बांध, रोहिणी बांध, उटारी बांध, कचनौंदा बांध, लोअर रोहिणी बांध, जमरार बांध, भावनी बांध, बंडी बांध और भौरट बांध का जलस्तर बढ़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें