बेसिक शिक्षा कार्यालय में नदारत मिले 16 कर्मचारी
फोटो- 01कैप्सन- बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डीएम अक्षय त्रिपाठी और सीडीओ केके पांडेयबेसिक शिक्षा कार्यालय में नदारत मिले 16 कर्मचारीजिलाधिकारी...
ललितपुर। कार्यालय में समय से उपस्थित होकर कामकाज निपटाने संबंधी मुख्यमंत्री के निर्देशों का बीएसए कार्यालय में खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। विभागीय कार्यालय का औचक निरीक्षण करते समय डीए और सीडीओ इस हकीकत से रू-ब-रू हुए। दोनों अफसरों को नदारत मिले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
सरकारी कार्यालयों में कामकाज के तौर तरीकों को बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए मुख्यमंत्री लगातार दिशा निर्देश देते आ रहे हैं। बीते दिनों सरकारी कार्यालयों में अफसरों व कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए कहा गया था। वहीं आला अफसरों को इन कार्यालयों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। बीते दिनों विकास भवन कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद बुधवार को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी और मुख्य विकास अधिकारी केके पांडेय ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। दोनों अफसर सुबह 10.15 बजे बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गए। इसकी जानकारी मिलते ही अफसरों व कर्मियों में खलबली मच गयी। यहां बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह तो मौजूद मिले लेकिन उनके कार्यालय का उपस्थित रजिस्टर जांचने पर वरिष्ठ सहायक पंकज पाराशर, वरिष्ठ सहायक शिवम् अग्निहोत्री, कनिष्ठ विनय त्रिपाठी, परिचारक सौरभ तिवारी, राजकुमार मोहन लाल अनुपरिस्थत पाए गए। वहीं कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान का उपस्थिति रजिस्टर देखने पर डीसी निर्माण जाहर सिंह निरंजन, डीसी प्रशिक्षण योगेन्द्र मिश्रा, डीसी बालिका संजय तिवारी, डीसी सामुदायिक सहभागिता प्रदीप श्रीवास्तव, स्टेनो अल्पना कुमारी, एसआईएस इंचार्ज अमित कुमार, सहायक लेखाकार अभिषेक सोनी, कम्प्यूटर ऑपरेटर रतीराम कुशवाहा, वाहन चालक आशाराम, परिचायक राजकुमार नदारत मिले। कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा में सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। सीडीओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेकर दो दिन के अन्दर भेजने के निर्देश दिए। साथ ही सभी गैरहाजिर कर्मचारियों को भविष्य में समय से कार्यालय उपस्थित होने के लिए चेतावनी जारी करने के लिए भी कहा है। जो कर्मचारी समय से उपस्थित न हों, उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाये।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।