ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश ललितपुरमास्क नहीं लगाने पर 127 व्यक्तियों के काटे चालान

मास्क नहीं लगाने पर 127 व्यक्तियों के काटे चालान

ललितपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। मास्क नहीं लगाने पर 127 लोगों के चालान काटे गए और उनसे जुर्माना वसूला गया। यह सख्ती जारी रखने...

मास्क नहीं लगाने पर 127 व्यक्तियों के काटे चालान
हिन्दुस्तान टीम,ललितपुरTue, 20 Oct 2020 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

ललितपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। मास्क नहीं लगाने पर 127 लोगों के चालान काटे गए और उनसे जुर्माना वसूला गया। यह सख्ती जारी रखने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रताप ने बताया कि जनपद में कोरोना के कुल 127 एक्टिव केस हैं। पोर्टल पर डाटा फीडिंग की समीक्षा में जिलाधिकार ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की विसंगति न होने दें। रैपिड रिस्पोंस टीमों की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में लगातार मरीजों से संपर्क किया जा रहा है, साथ ही मरीजों की निगरानी भी की जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि संचारी रोग अभियान के तहत जनपद में प्रतिदिन टीम निरीक्षण करके मच्छरों का लार्वा नष्ट कर रही है। साफ सफाई, सैनिटाइजेशन की समीक्षा के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से सफाई, सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में 34 वाहनों के चालान किये गए। जिनसे 15,000 रु0 की धनराशि वसूली गई। मास्क न पहनने पर 127 व्यक्तियों के चालान किये गए। इनसे 12,700 रुपये धनराशि वसूल की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि एल- वन, एल-टू, होम आइसोलेशन के मरीजों पर लगातार नजर रखी जाए। यदि किसी मरीज को अन्य बीमारियां हैं तो उनका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक लवकुश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें