ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसंदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत

संपूर्णानगर के गदनियां निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर जा पहुंची और...

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 17 Sep 2021 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

संपूर्णानगर-खीरी।

संपूर्णानगर के गदनियां निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर जा पहुंची और मृतक के परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस युवक के नशे का आदी होने की बात कह रही है।

क्षेत्र के बरेली फार्म निवासी एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सोशल मीडिया पर युवक द्वारा आत्महत्या का सुसाइड नोट भी वायरल हुआ। हालांकि इस बावत गांव में मृतक के परिजन ने बताया कि युवक काफी ज्यादा नशा करता था। इसके कारण उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि युवक की मौत की सूचना पर वह गांव पहुंचे और परिजन व आसपास के लोगों से वार्ता की। मामले में मृतक की पत्नी ने स्वभाविक मौत होने की बात कही। बताया था कि मृतक नशे की अधिक डोज लेता था जिसके बाद ही परिजन ने अंतिम संस्कार कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें