Youth Climbs High Tension Pole Over Bike Theft Dispute in Bengali Colony हाईटेंशन लाइन के खम्भे पर चढ़ गया युवक, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsYouth Climbs High Tension Pole Over Bike Theft Dispute in Bengali Colony

हाईटेंशन लाइन के खम्भे पर चढ़ गया युवक

Lakhimpur-khiri News - मैलानी थाना क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी में एक युवक तुषार ने बाइक चोरी के विवाद के चलते हाईटेंशन लाइन के खम्भे पर चढ़ गया। पुलिस को सूचना मिलने पर युवक को बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा गया। उसने बाइक मालिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 27 Dec 2024 05:54 PM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन लाइन के खम्भे पर चढ़ गया युवक

मैलानी थाना क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी में एक युवक हाईटेंशन लाइन के खम्भे पर चढ़ गया। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस को देने के बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसको नीचे उतारा। गनीमत रही कि जिस समय वह खम्भे पर चढ़ा लाइट नहीं थी, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो जाती। पुलिस का कहना है जो युवक खम्भे पर चढ़ा है, उसका नाम तुषार है और यह अब मोहम्मदी क्षेत्र में रहता है। बुधवार को बंगाली कालोनी निवासी गौतम नाम के युवक की बाइक चोरी कर ले गया था। जब गौतम को पता चला कि बाइक तुषार के पास है तो उसको फोन किया। फोन करने के बाद उसने बताया कि वह बाइक कबाड़ में बेचने जा रहा है। यदि बाइक चाहिए तो उसके मोबाइल में 10 हजार रूपये भेजिए। बताते हैं कि उसके बाद गौतम ने उसके मोबाइल पर 10 हजार रुपये भेज दिये। जब तुषार बाइक लेकर गोला आया तो बाइक के मालिक ने उसे पकड़ लिया और बंगाली कालोनी ले आया। जहां पर उसने 10 हजार रुपये वापस मांगे तो तुषार ने मना कर दिया। जिसके बदले बाइक के मालिक ने उसका फोन छीन लिया तो वह 11 हजार विद्युत के खम्भे पर चढ़ गया। जिससे अफरा-तफरी मच गयी। युवक को नीचे उतारने के लिए तरह-तरह के जतन करने लगे। वही बाइक मालिक के हाथ-पैर फूल गये। वह भी उससे नीचे उतरने की मिन्नते करने लगा लेकिन उसने अपनी डिमांड में 50 हजार रुपये की मांग कर दी। काफी जतन के बाद भी जब वह नीचे नहीं आया तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच बड़ी मुश्किल से युवक को नीचे उतरवाया। कुकरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह का कहना है कि उक्त बाइक चोर पहले बंगाली कालोनी में रहता था। पिता की मृत्यु होने के बाद वह मोहम्मदी में ही रहने लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।