युवक ने तीन को किया लहूलुहान
Lakhimpur-khiri News - बांकेगंज में एक युवक ने तीन ग्रामीणों पर हमला किया। पहले मथुरा प्रसाद पर डंडे से हमला किया गया, फिर पंकज शुक्ला को भी चोट पहुंचाई। दोनों को अस्पताल भेजा गया। तीसरी घटना झाऊपुर निवासी मूवी सलमानी के...

बांकेगंज में एक युवक ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर लहुलुहान कर दिया। ग्रामीणों ने उसे पकड़ना चाहा तो वह भाग गया। बुधवार की सुबह पांच बजे कस्बा निवासी 70 वर्षीय मथुरा प्रसाद मॉर्निंग वॉक पर थे कि अचानक पीछे से अज्ञात युवक ने डंडे से उस पर हमला कर दिया जिससे वह लहुलुहान हो गए। इसके तुरंत बाद अंबेडकरनगर निवासी पंकज शुक्ला जो अपने रोजमर्रा नौकरी के लिए रेलवे स्टेशन जा रहा था, पर भी उक्त युवक ने डंडे से हमला बोल दिया। जिससे वह लहुलूहान होकर वहीं गिर गया। ग्रामीणों की सहायता से उन दोनों को सीएचसी बांकेगंज पहुंचाया गया। दोनों घायलों की नाज़ुक स्थिति देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी कड़ी में तीसरी घटना झाऊपुर निवासी मूवी सलमानी के साथ घटी। सलमानी ने बताया कि जब वह गोला जाने के लिए स्टेशन जा रहा था कि अचानक पीछे से आकर एक युवक ने उस पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने घायल अवस्था में सलमानी को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा छानबीन शुरू की। तब तक उक्त युवक भाग निकला था। बताया जा रहा है कि यह युवक मानसिक रोगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।