इलाज के दौरान युवक की मौत
मितौली थाना क्षेत्र के ढखिया जाट गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार की पकरिया चौराहे पर इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पिपरझला। मितौली थाना क्षेत्र के ढखिया जाट गांव के रहने वाले एक युवक की पकरिया चौराहे पर इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्र के ढखिया जाट गांव के रहने वाले पंकज कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसके 32 वर्षीय भाई प्रदीप कुमार बुधवार को दिन के करीब तीन बजे पकरिया चौराहे पर बाइक से आया था। कुछ तबियत खराब होने पर उसने पकरिया चौराहे पर स्थिति एक निजी क्लीनिक के संचालक के यहां इलाज करवाया। बताते हैं कि इलाज के दौरान प्रदीप की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना के आधार पर प्रदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।