ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीलखीमपुर में पुलिस ने जो देखा उस पर आप शायद ही यकीन कर पाएं, यहां चम्मच बनाते-बनाते तलवारें बनाने लगे दुकानदार 

लखीमपुर में पुलिस ने जो देखा उस पर आप शायद ही यकीन कर पाएं, यहां चम्मच बनाते-बनाते तलवारें बनाने लगे दुकानदार 

चौकी पुलिस ने लोहा पीटने वाले दो लोगों के यहां छापामारी की। इसमें पुलिस ने दोनों दुकानदारों के यहां से करीब आधा दर्जन स्टील की बनी तलवारें बरामद की हैं। यह लोग बर्तन बनाने का धंधा करते थे। पर औजार...

लखीमपुर में पुलिस ने जो देखा उस पर आप शायद ही यकीन कर पाएं, यहां चम्मच बनाते-बनाते तलवारें बनाने लगे दुकानदार 
हिन्दुस्तान संवाद,लखीमपुर खीरीTue, 21 Jan 2020 12:34 PM
ऐप पर पढ़ें

चौकी पुलिस ने लोहा पीटने वाले दो लोगों के यहां छापामारी की। इसमें पुलिस ने दोनों दुकानदारों के यहां से करीब आधा दर्जन स्टील की बनी तलवारें बरामद की हैं। यह लोग बर्तन बनाने का धंधा करते थे। पर औजार बनाने लगे। यह अवैध औजार पुलिस चौकी के आस पास ही बनाए जा रहे थे। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी। वर्षों से यह अवैध कारोबार पुलिस की नाक के नीचे हो रहा था।

इधर चौकी इंचार्ज पारस नाथ ने बताया कि कोतवाली सदर के बनवारीपुर तिराहे पर सोमवार दोपहर दो लोग बैठे थे। उधर से निकली पुलिस का वाहन देख दोनों भागने लगे पुलिस ने संदिग्ध समझ दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से चार तलवारें बरामद की गई हैं। पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह लोग तलवारें बनाकर बेचते हैं। इधर पुलिस को शक था कि यह लोग कहीं किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं थे। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम शादाब पुत्र सिद्दीक, नफीस पुत्र रफीक निवासी गोकुलपुरवा, मोहनपुरवा थाना कोतवाली सदर बताया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें