ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीप्राथमिक स्कूल में बच्चों को कराए योगासन

प्राथमिक स्कूल में बच्चों को कराए योगासन

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. डीके द्विवेदी के संयोजन में योग वेलनेस सेंटर फूलबेहड़ के योग प्रशिक्षक अमित कुमार, योग सहायक प्रिंस रंजन ने फूलबेहड़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सकरन...

प्राथमिक स्कूल में बच्चों को कराए योगासन
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीThu, 12 Sep 2019 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. डीके द्विवेदी के संयोजन में योग वेलनेस सेंटर फूलबेहड़ के योग प्रशिक्षक अमित कुमार, योग सहायक प्रिंस रंजन ने फूलबेहड़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सकरन द्वितीय में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की। बच्चों को योगासन कराए गए। साथ ही योग करने के फायदे भी बताए गए।

शिविर में प्रिंस रंजन ने प्रधानमंत्री के मिशन फिट इण्डिया के बारे बच्चों को बताया गया। साथ ही संचारी रोगो से बचाव के सामान्य तरीके सिखाए। बच्चों को योगाभ्यास में सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, उत्कटासन, वृक्षासन, अर्धचक्रासन आदि का अभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षक अमित कुमार ने योग की उपयोगिता बताते हुए नियमित योग करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान प्रधानाचार्या सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें