राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में योग सप्ताह की हुई शुरुआत
Lakhimpur-khiri News - राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में योग सप्ताह की शुरुआत वृक्षारोपण से हुई। इस कार्यक्रम में छात्राओं और उनकी माताओं ने भाग लिया, जिससे पर्यावरण संरक्षण और मां-बेटी के रिश्ते को नई ऊर्जा मिली। प्रधानाचार्य...

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में रविवार को योग सप्ताह की शुरुआत हर्षोल्लास के साथ की गई। कार्यक्रम की शुरुआत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण से हुई। जिसमें छात्राओं और उनकी माताओं ने मिलकर भाग लिया। इस पहल ने न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि मां-बेटी के रिश्ते को भी एक नई ऊर्जा दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. शालिनी दुबे ने की। उन्होंने कहा कि योग जीवनशैली में संतुलन लाने का सशक्त माध्यम है। इसके बाद योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न योग क्रियाएं कराई गईं। इस दौरान विद्यालय की अध्यापक निगहत परवीन और शैलजा मिश्रा समस्त अध्यापक और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।