ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीनव वर्ष पर किया यज्ञ और भंडारा

नव वर्ष पर किया यज्ञ और भंडारा

नव वर्ष पर रकेहटी की ठठेरा परिवार सेवा समिति ने यहां के बुढ़वा बाबा मंदिर पर पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ और सामूहिक भंडारे का आयोजन किया। इसमें तमाम लोगों...

नव वर्ष पर किया यज्ञ और भंडारा
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 02 Jan 2021 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

रकेहटी-खीरी।

नव वर्ष पर रकेहटी की ठठेरा परिवार सेवा समिति ने यहां के बुढ़वा बाबा मंदिर पर पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ और सामूहिक भंडारे का आयोजन किया। इसमें तमाम लोगों ने आहुतियां देने के साथ ही प्रसाद पाया।

दैवी आपदाओं से मुक्ति और सभी की सुख-शांति तथा जन कल्याण के लिए नए साल पर रकेहटी की ठठेरा परिवार सेवा समिति की ओर से बुढ़वा बाबा मंदिर प्रांगण में कराए गए इस यज्ञ का पं. संजय जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ कराया। इसमें ठठेरा परिवार समिति के सदस्यों के अलावा गांव के तमाम लोगों ने कोरोना महामारी समेत अन्य दैवी आपदाओं से निजात पाने और लोगों के सुखी व प्रेमपूर्ण जीवन के लिए आहुतियां डालीं। समिति के लोगों ने कन्या भोज कराकर सामूहिक भंडारा किया। इसमें अजय कुमार, जगतनरायन, दीपचंद गुप्ता, राकेश सहित तमाम गांववालों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें