ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसमिति की महिलाओं ने गरीबों में किया मच्छरदानी का वितरण

समिति की महिलाओं ने गरीबों में किया मच्छरदानी का वितरण

महिला कल्याण एवं तराई विकास समिति की महिलाओं ने गरीब परिवारों में मच्छरों से बचाव के लिए नि:शुल्क मच्छरदानी का वितरण किया...

समिति की महिलाओं ने गरीबों में किया मच्छरदानी का वितरण
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 20 Jul 2019 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

महिला कल्याण एवं तराई विकास समिति की महिलाओं ने गरीब परिवारों में मच्छरों से बचाव के लिए नि:शुल्क मच्छरदानी का वितरण किया गया। संस्था की महिलाओं ने गरीब ग्रामीणों से अन्य सहयोग किये जाने की भी बात कही।बता दें कि गर्मी व बरसात के मौसम में मच्छरों से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल जाती हैं। गरीब परिवार मच्छरदानी नहीं खरीद पाते हैं जिससे ज्यादातर मच्छरों की बीमारियों से ग्रसित होते हैं। इसी समस्या को देखते हुए महिला कल्याण एवं तराई विकास समिति की महिलाएं शहर के मोहल्ला सिंगहिया पहुंची जहां महिलाओं ने गरीब परिवारों में मच्छरदानी का वितरण किया। इस दौरान समिति की अध्यक्ष अनामिका मिश्रा, महामंत्री तनुजा सिंह, रीता गर्ग, रीता गुप्ता, बीना शुक्ला, विनीता मिश्रा, अपर्णा मिश्रा, सिमरन गोयल, सोनी अग्रवाल, मीना अग्रवाल, बबिता गर्ग, ज्योति गर्ग, सीमा गुप्ता, अरूणा अवस्थी, दया गुप्ता, गुरमीत कौर सहित भारी संख्या में समिति की महिलाएं व मोहल्लेवासी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें