ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसमूह बनाकर गरीबी से लड़ रहीं महिलाएं

समूह बनाकर गरीबी से लड़ रहीं महिलाएं

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चल रहे नौ दिवसीय आईसीआरपी प्रशिक्षण के सातवें दिन प्रशिक्षणार्थियों ने सैदापुर देवकली गांव में ग्राम भ्रमण...

समूह बनाकर गरीबी से लड़ रहीं महिलाएं
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 15 Oct 2018 01:02 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चल रहे नौ दिवसीय आईसीआरपी प्रशिक्षण के सातवें दिन प्रशिक्षणार्थियों ने सैदापुर देवकली गांव में ग्राम भ्रमण किया डिस्ट्रिक रिसोर्स पर्सन मृगांक शेखर उपाध्याय ने बताया कि समूह की महिलाएं एक दीपक की तरह हैं, जो पहले स्वयं प्रकाशित होकर अब बाकी महिलाओ के जीवन मे प्रकाश ला रही हैं। गरीबी का दंश झेल रही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समूह से जुड़ी महिलाओं को आईसीआरपी बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिनके द्वारा शासनादेश अनुसार समूह बनाने का कार्य दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान आईसीआरपी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। साथ ही साथ सोशल मोबलाइजेशन के अन्तर्गत गरीब लोगों की पहचान करके समूह में जोड़ना और समूह के बारे में सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक जानकारी दी गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें