महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई, तहसील व स्कूलों का मुआयना
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने जनसुनवाई के दौरान कई शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, बच्चों से संवाद किया और महिला...
लखीमपुर। महिला आयोग की ओर से जनसुनवाई में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी के सामने कई शिकायतें आईं। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देशित किया। मौके पर ही प्रकरणों से संबंधित अधिकारियों को निस्तारण संबंधी निर्देश दिए। सुनवाई के बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने आवास विकास क्षेत्र में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। बच्चों से शिक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ संवाद कर कविताएं सुनी और परिसर में बने पोषण वाटिका एवं रसोई घर का अवलोकन किया। उन्होंने कारागार में महिला बैरक का निरीक्षण भी किया। इस दौरान कारागार चिकित्सालय, महिला बैरक, रसोई घर आदि की जांच की गई। उन्होंने महिला बंदियों के बनाए हस्तशिल्प का भी मुआयना किया। सुजीता कुमारी ने मितौली तहसील का भी निरीक्षण किया। विशेषकर महिलाओं और वृद्धजनों से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मितौली तहसील क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पहुंच कर बच्चों से शिक्षा, भोजन, खेल कूद व पाठ्येतर गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उनके पाठ्यक्रम आदि पर से बातचीत की। साथ ही छात्राओं के रहने और सुरक्षा संबंधी विषयों पर अधिकारियों व शिक्षकगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।