Woman Reclaims Stolen Money After 10 Years with Police s Good Morning Campaign गुड मार्निंग अभियान: दस साल से भटक रही महिला को मिला पैसा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWoman Reclaims Stolen Money After 10 Years with Police s Good Morning Campaign

गुड मार्निंग अभियान: दस साल से भटक रही महिला को मिला पैसा

Lakhimpur-khiri News - महेशपुर की खीरी पुलिस ने गुड मार्निंग अभियान के तहत एक महिला को राहत दी, जो 10 साल से ठगी का शिकार थी। बीमा एजेंट ने उससे पैसे हड़प लिए थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को 10,000 रुपये वापस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 29 Dec 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on
गुड मार्निंग अभियान: दस साल से भटक रही महिला को मिला पैसा

महेशपुर। खीरी पुलिस के गुड मार्निंग अभियान के तहत दस साल से भटक रही महिला को राहत मिल गई। एक बीमा एजेंट की ठगी की शिकार महिला को पुलिस ने पैसा दिलवाया। खीरी जिले की पुलिस गुड मार्निंग अभियान चलाती है। इसमें थाना प्रभारी, बीट इंचार्ज आदि सुबह के वक्त उन लोगों का हाल पूछने जाते हैं जो किसी कारण से थाने नहीं आ पा रहे। इसी क्रम में हैदराबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिवा जी दुबे टीम समेत रानीगंज गांव पहुंचे। वहां उन्होंने लोगों का हाल चाल पूछा। इस दौरान उनकी मुलाकात एक महिला द्रोपदी से हुई। उसने पुलिस को बताया कि वह ठगी की शिकार है और 10 वर्षों से भटक रही है। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। बीमा कंपनी के नाम पर जमा की गई पूंजी की एजेंट नहीं वापस कर रहा है। पुलिस ने तुरंत बीमा एजेंट की तलाश कराई। सुबह वह घर पर मिल गया। पुलिस ने महिला के दस हजार रुपए तत्काल वापस कराए और बाकी पैसा एक हफ्ते में देने का करार कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।